नेपाल में जेन जी प्रदर्शन : राष्ट्रीय शोक की घोषणा, मृतक परिवार को 15 लाख मुआवजा

Nepal Protests, Sushila Karki, Nepal PM, Gen Z Nepal, Nepal Politics, Nepal Elections, KP Sharma Oli, Nepal Crisis, Interim PM, Nepal Martyrs, Political Crisis, Nepal Relief ,topnews

काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की अध्यक्षता में आज शाम को हुई पहली कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए। सरकार ने जेन जी आंदोलन में मारे गए प्रदर्शनकारियों की याद में एक डंक राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

कैबिनेट बैठक के बाद गृहमंत्री ओमप्रकाश अर्याल ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान मारे गए सभी जेन जी प्रदर्शनकारियों को शहीद घोषणा करने का फैसला किया गया है। नेपाल सरकार ने सभी शहीद परिवार को 15-15 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। इससे पहले प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने अपने पहले राष्ट्र के नाम संबोधन में 10 लाख रुपए देने की घोषणा की थी

गृहमंत्री अर्याल ने बताया कि आज कैबिनेट की बैठक से मुआवजे की रकम को 10 लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपए किए जाने का फैसला किया गया है। गृहमंत्री ने बताया कि सरकार ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। 17 सितंबर को नेपाल में राष्ट्रीय शोक मनाने और उस दिन सार्वजनिक अवकाश देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें : नेपाल में जेन जी प्रदर्शन के दौरान मारे गए 72 में से 23 लोगों के शव परिजनों को सौंपे गए

गृहमंत्री के मुताबिक जेन जी प्रदर्शन में मारे गए युवाओं की याद में जेन जी मेमोरियल पार्क बनाने का फैसला भी किया गया है। यह पार्क कहां बनेगा इसके लिए स्थान बाद में तय किए जाएंगे। इस पार्क में प्रदर्शन के क्रम में मारे गए युवाओं की प्रतिमा लगाई जाएगी।

सुशीला कार्की कैबिनेट ने जेन जी प्रदर्शन के दौरान गोली चलाने का आदेश देने वालों के खिलाफ न्यायिक जांच आयोग गठन का फैसला किया है। इसके अलावा देशभर में आगजनी, लूट, हत्या हिंसा की जांच के लिए भी न्यायिक आयोग बनाने का फैसला किया गया है।

सुशीला कार्की कैबिनेट ने आज ओली सरकार के कैबिनेट में निर्णय कर लाए गए सभी प्रस्ताव को रद्द करने का फैसला किया गया है। गृहमंत्री ने बताया कि ओली सरकार में किए गए सभी महत्वपूर्ण फ़ैसलों की समीक्षा की जाएगी।

यह भी पढ़ें : नेपाल कीअंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने देश को किया संबोधित, हिंसा की होगी जाँच

Related posts