ईरान-इजराइल संघर्ष जारी, एक दूसरे के ठिकानों पर किए हमले

iran israel conflict, missile attacks, nuclear sites, us airstrikes, ashdod, jerusalem, tel aviv, haifa, tehran, karaj, war escalation, middle east conflict, military bases, economic hubs, port cities, air defense, retaliatory strikes, imam hussain military base, irgc

ईरान ने हाइफा और तेल अवीव को बनाया निशाना

दुबई । इजराइल ने सोमवार को तेहरान में ईरानी सरकार के ठिकानों पर कई हमले किए, वहीं इजराइली सेना ने भी पुष्टि की कि उसने ईरान के फोर्दोसंवर्धन प्रतिष्ठान तक पहुंच को बाधित करने के लिए उसके आसपास की सड़कों पर हमला किया। फोर्दो संवर्धन प्रतिष्ठान रविवार को अमेरिका द्वारा निशाना बनाये गए तीन परमाणु प्रतिष्ठानों में से एक था।

इजराइल के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि तेहरान पर किए गए हमलों में वहां की कुख्यात एविन जेल और अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के सुरक्षा मुख्यालय को निशाना बनाया गया। मंत्रालय ने कहा कि इजराइली घरेलू मोर्चे पर हमला करने के लिए ईरानी तानाशाह को पूरी ताकत से दंडित किया जाएगा।

वियना में, संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रविवार को अमेरिका द्वारा बंकर बस्टर बमों से किए गए हवाई हमलों के बाद फोर्दो स्थित परमाणु केंद्र में भारी क्षति हुई होगी। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने कहा कि उपयोग किए गए विस्फोटक पेलोड को देखते हुए बहुत अधिक क्षति होने की आशंका है।

ईरान के सरकारी टेलीविजन के अनुसार, ईरान ने इस हमले को अपने ऑपरेशन ‘ट्रू प्रॉमिस 3’ की नयी लहर बताया और कहा कि इजराइली शहरों हाइफा और तेल अवीव को निशाना बनाया गया है। ईरान में, चश्मदीदों ने बताया कि दोपहर में तेहरान के आसपास के इलाकों में इजराइली हवाई हमले हुए। ईरानी सरकारी टेलीविजन ने पुष्टि की कि एक इजराइली हमला एविन जेल के गेट पर हुआ। रिपोर्ट में हमले की ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ फुटेज साझा की गई है।

ईरान के और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएंगे : इजराइल
दुबई। इजराइली सेना ने सोमवार को ईरानियों को चेतावनी दी कि वह आने वाले दिनों में तेहरान के आसपास के सैन्य ठिकानों पर हमला करना जारी रखेगी, क्योंकि उसका ध्यान प्रतीकात्मक लक्ष्यों पर है। सेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह चेतावनी दी। हालांकि, इंटरनेट बंद होने के कारण ईरान के लोगों को बाहरी दुनिया तक संपर्क कायम करने में कठिनाई हो रही है।

इजराइली सेना ने पोस्ट में चेतावनी देते हुए कहा, तेहरान के प्रिय नागरिकों, आने वाले दिनों में, इजराइली सेना तेहरान क्षेत्र में मौजूद सैन्य ठिकानों पर अपने हमले जारी रखेगी। हम आपसे व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए हथियार उत्पादन केंद्रों, सैन्य ठिकानों और शासन से जुड़े सुरक्षा संस्थानों से दूर रहने की अपील करते हैं। हालांकि, ईरान इस चेतावनी की आलोचना करते हुए कहा कि यह उनके लोगों को डराने का एक तरीका है। इजराइल ने कई बार चेतावनी देने के बाद हमले किए हैं।

इजराइल से 443 भारतीयों का दूसरा जत्था जॉर्डन और मिस्र के रास्ते रवाना
यरुशलम । इजराइल से बाहर निकाले गए 443 भारतीय नागरिकों का दूसरा जत्था सोमवार को 175 और 268 लोगों के दो समूहों में जॉर्डन और मिस्र के रास्ते स्वदेश के लिए रवाना हुए। इसी के साथ युद्धग्रस्त देश से दो दिनों में निकाले गए भारतीयों की कुल संख्या 603 हो गई है। जॉर्डन के लिए 160 लोगों का पहला जत्था रविवार को रवाना हुआ था जहां से वे सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:15 बजे विमान में सवार हुए।

राष्ट्रपति पुतिन ने ईरान के विदेश मंत्री अरागची को दिया भरोसा, तनाव को कम करने में करेंगे मदद

मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को ईरान को भरोसा दिलाया कि उनका देश इजराइल और ईरान के बीच तनाव घटाने में मदद करेगा। रूसी राष्ट्रपति का यह बयान रविवार सुबह ईरानी परमाणु स्थलों पर अमेरिका द्वारा हमले किये जाने के बाद आया है। पुतिन ने ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची से मुलाकात की, जो रूसी नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श के लिए रविवार रात मॉस्को पहुंचे थे।

पुतिन ने टेलीविजन पर प्रसारित, बैठक के शुरुआती संबोधन में कहा कि अरागची ऐसे समय में रूस का दौरा कर रहे हैं, जब क्षेत्र में और आपके देश के आसपास स्थिति बहुत बिगड़ गई है। उन्होंने ईरान-इजराइल संघर्ष पर मॉस्को के रुख को दोहराया।

रूस के विदेश मंत्रालय अमेरिकी हमलों की कड़ी निंदा की है और कहा कि ईरान सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र में मॉस्को के रुख से अवगत है। पुतिन ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर ईरान के प्रमुख परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमले किये गए हैं। उन्होंने कहा कि यह ईरान के खिलाफ पूरी तरह से अकारण किया गया आक्रमण है, जिसका कोई आधार या औचित्य नहीं है।

यह भी पढ़ें : सिंधु जल संधि के तहत पानी देने से इनकार किया तो पाकिस्तान युद्ध करेगा

Related posts