डीएसी ने दी 1.5 लाख करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी
नयी दिल्ली । रक्षा मंत्रालय ने करीब 1.05 लाख करोड़ मूल्य के सैन्य हार्डवेयर और प्लेटफार्मों के लिये पूंजीगत अधिग्रहण से जुड़ी परियोजनाओं को गुरुवार को मंजूरी दे दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने इन खरीद परियोजनाओं को मंजूरी दी।
आधिकारिक बयान के अनुसार, डीएसी ने बख्तरबंद रिकवरी वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली, तीनों सेनाओं के लिए एकीकृत सामान्य इन्वेंट्री प्रबंधन प्रणाली और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की खरीद को मंजूरी दे दी। इन खरीद से सशस्त्र बलों की अभियानगत तैयारियां और बेहतर होंगी। माइन काउंटर मेजर वेसल, सुपर रैपिड गन माउंट और सबमर्सिबल ऑटोनॉमस वेसल की खरीद को भी मंजूरी दी गई। इन खरीद से सेना को और मजबूती मिलेगी ।
यह भी पढ़ें : लापरवाही से वाहन चलाने वाले की मौत पर मुआवजा देने को बाध्य नहीं बीमा कंपनी