वेनेजुएला और अमेरिका में बढ़ी तनाव, 48 घंटे में दूसरी बार विध्वंसक पोत यूएसएस जेसन डनहम के आसपास सैन्य विमान उड़ाए

Latest news, Latest hindi news, top hindi news, Breaking news, India news, Live news, Updates news, Sports news, Entertainment news, Hindi Samachar, All news in Hindi, Hindi news, Bharat24 news, Crime news in Hindi, Political news in Hindi

वाशिंगटन। वेनेजुएला ने दक्षिण अमेरिका के पास अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में 48 घंटे में दूसरी बार विध्वंसक पोत यूएसएस जेसन डनहम के आसपास सैन्य विमान उड़ाए हैं। रक्षा विभाग के कई अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने इस कार्रवाई को मुहावरे की भाषा में “मुर्गी का खेल” बताया।

सीबीएस न्यूज की खबर के अनुसार, रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह एफ-16 लड़ाकू विमान था। यह गुरुवार रात किसी समय डनहम के ऊपर से उड़ा। यह अज्ञात है कि विमान हथियारों से लैस था या नहीं।अधिकारियों ने बताया कि एजिस निर्देशित मिसाइल विध्वंसक डनहम ने कोई हमला नहीं किया।

पेंटागन ने पहली घटना पर इसे “बेहद भड़काऊ कदम” बताया था। पेंटागन ने कहा था, “हमारे मादक-आतंकवाद विरोधी अभियानों में हस्तक्षेप करने के लिए ऐसा किया गया।” डनहम उन अमेरिकी युद्धपोतों में से एक है जिन्हें हाल के सप्ताहों में इस क्षेत्र में भेजा गया है। पेंटागन का कहना है कि इन्हें आपराधिक संगठनों और मादक पदार्थ-आतंकवाद को निशाना बनाने के लिए तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें : भूटान के प्रधानमंत्री टोबगे ने सपरिवार किए श्रीराम लला के दर्शन

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को टिप्पणी की, “मैं कहूंगा कि वे मुश्किल में पड़ जाएंगे।” राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को पत्रकारों से एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर वेनेज़ुएला ने फिर से अमेरिकी नौसेना के जहाजों के ऊपर से जेट उड़ाए तो बहुत बुरा हो सकता है। ट्रंप ने रक्षा सचिव पीट हेगसेथ और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल डैन केन से भी बात की है।

व्हाइट हाउस ने मंगलवार को घोषणा की थी कि अमेरिकी सेना ने वेनेज़ुएला से कथित तौर पर ड्रग तस्करी करने वाली एक नाव पर हमला किया। इस हमले में 11 लोग मारे गए। ट्रंप प्रशासन ने कहा कि नाव का संचालन ट्रेन डी अरागुआ गिरोह कर रहा था। शुक्रवार को अमेरिकी योजनाओं से परिचित एक सूत्र ने पुष्टि की कि अमेरिका ड्रग कार्टेलों को निशाना बनाने के लिए कैरिबियन में 10 एफ-35 लड़ाकू विमान भेज रहा है।

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान भूकंप : मौत का आंकड़ा 2200 पार, प्रभावितों को राहत सामग्री की किल्लत

Related posts