सोना 2,000 रुपये के उछाल के साथ 94,150 के नए रिकॉर्ड पर

नई दिल्ली। स्टॉकिस्ट और आभूषण विक्रेताओं की निरंतर लिवाली के वीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 2,000 रुपये की तेजी आई और यह 94, 150 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया। यह सोने में दो माह में एक दिन का सबसे बड़ा उछाल है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है।

शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था । विश्लेषकों ने कहा कि शेयर वाजारों में गिरावट के वीच वैकल्पिक निवेश की मजबूत मांग के कारण विदेशी बाजारों में सोने में तेजी के कारण कारोवारी धारणा मजबूत रही। लगातार चौथे दिन मजबूती के साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 2,000 रुपये की तेजी के साथ 93,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो इसका अवतक का सर्वकालिक उच्चस्तर है । इससे पहले सोने का भाव 91,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

सोने की कीमत में एक दिन में सबसे अधिक उछाल 10 फरवरी को दर्ज किया गया था, जव इसमें 2,400 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई थी। इस साल अवतक सोने की कीमत एक जनवरी के 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम से 14,760 रुपये या 18.6 प्रतिशत वढ चुकी है।

इस वीच, चांदी की कीमतों में तीन दिन की तेजी का सिलसिला टूट गया और मंगलवार को यह 500 रुपये घटकर 1,02,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। शुक्रवार को चांदी 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी । ‘ईद-उल-फितर’ के अवसर पर सोमवार को सर्राफा वाजार बंद रहे थे।

यह भी पढ़ें:लखनऊ नगर निगम ने 579.03 करोड़ रुपये गृहकर वसूली का नया रिकॉर्ड बनाया

Related posts