गाजियाबाद। बसपा प्रमुख व प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को सोशल मीडिया पर मम्मी कहकर बुलाने वाले यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ थाना शालीमार गार्डन में एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह एफआईआर बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित की पुलिस कमिश्नर के नाम दी गयी तहरीर पर दर्ज की गई है। दूसरी ओर एफआईआर दर्ज होने के बाद यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर माफी मांग ली है। इससे पहले बसपा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने पुलिस को दी थी।
अपनी तहरीर में मोहित ने कहा कि गाजियाबाद का यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम मायावती की फोटो अपनी वीडियो में लगाकर उन्हें मम्मी का संबोधन करते हुए दिख रहा है। आरोपी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तहरीर में कहा गया है इस वीडियो को लेकर बसपा के कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। पुनीत नाम के इस शख्स ने समाज का सौहार्द बिगाड़ने का अशोभनीय काम किया है।
इसके लिए कठोर से कठोरता कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि ये भविष्य में किसी भी व्यक्ति विशेष पर अभद्र टिप्पणी न सके। यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वह मायावती को मम्मी कहकर संबोधित कर रहा था।