यूपी में अभी तक 61 प्रतिशत से अधिक गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन का कार्य हुआ पूर्ण

UP SIR deadline extended,Uttar Pradesh voter list revision 2025,Special Intensive Revision UP,CEO Navdeep Rinwa update,UP voter list verification deadline,SIR extension December 31,Unverified voters in UP,UP voter list 2.91 crore unverified,Form 6 voter registration UP,UP Election Commission announcement,Uttar Pradesh SIR digitization progress

लखनऊ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में अब तक 9.41 करोड़ से अधिक यानी लगभग 61 प्रतिशत गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि SIR की प्रक्रिया में 1,62,486 बीएलओ, 16 हजार से अधिक सुपरवाइजर, 2 हजार से अधिक एईआरओ, 403 ईआरओ एवं 75 जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त हैं। साथ ही राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 4,41,582 बूथ लेवल एजेंट (BLA) सहित नगरीय निकायों के कार्मिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं आदि का सहयोग मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में एक से अधिक स्थान पर दर्ज होगा तो ऐसे मतदाताओं को एक से अधिक पतों पर गणना प्रपत्र प्राप्त हुए होंगे। वे मतदाता ध्यान दें सिर्फ सामान्यतः निवास करने वाले स्थान पर ही गणना प्रपत्र भरकर नवीनतम फोटो चश्पाकर बीएलओ को जल्दी ही उपलब्ध कराएं।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि SIR का कार्य तेजी के साथ प्रगति पर है। अब तक 5123 बूथों पर शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रगति के अनुसार निर्धारित अंतिम तिथि 4 दिसंबर तक वितरित गणना प्रपत्रों का संग्रह कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश की खेल नीति का कमाल: गुरु-शिष्य की जोड़ी ने कोलंबो में जीता गोल्ड-सिल्वर मेडल, देश का नाम किया रोशन

जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पात्र मतदाताओं को चिन्हित कर मतदाता सूची में अवश्य ही दर्ज कराएं। अब 5 दिन ही शेष बचे हैं, कार्य में तेजी लाते हुए संग्रह एवं डिजिटाइजेशन को पूर्ण कराया जाए। कम प्रगति वाले बूथों पर अतिरिक्त दक्ष कार्मिक लगाकर कार्य पूर्ण किया जाए।

बीेएलओ का मानदेय 6000 से बढ़ाकर 12000 रुपए किया गया

चुनाव आयोग ने बूथ लेवल ऑफिसर्स का मानदेय / भत्ता 6000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया है, जबकि बीेएलओ सुपरवाइजर्स का वेतन 12,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया गया है। इसका आदेश चुनाव आयोग ने शनिवार को जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें : पतंजलि गाय के घी के सैंपल फेल, 1.40 लाख रु. जुर्माना

Related posts