20 नई बटालियन गठित की जाएंगी, तैनाती जम्मू- कश्मीर तक नहीं होगी सीमित
नई दिल्ली। आपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू- कश्मीर में सुरक्षा चुनौतियां बढ़ने के साथ ही ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) नई बटालियनों की तैनाती के साथ बड़ी भूमिका निभा सकता है। “चरणबद्ध तरीके से लगभग 20 नई बटालियनें (20,000 सैनिक) गठित की जाएंगी। उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर तक सीमित नहीं होगी।” नई बटालियनों के गठन का प्रस्ताव पिछले अक्टूबर में उठाया गया था, इसका कोई परिणाम नहीं निकला।
20 नई बटालियनों का गठन सीआरपीएफ द्वारा की गई मूल मांग से कम है। जम्मू व कश्मीर की बदलती स्थिति, विशेष रूप से पहलगाम हमले के बाद 20,000 अतिरिक्त जवानों को शामिल किया जाना महत्वपूर्ण हो जाता है। एक निदेशालय, चार क्षेत्रीय मुख्यालय, 21 प्रशासनिक क्षेत्र, दो परिचालन क्षेत्र, 39 प्रशासनिक रेंज, 17 परिचालन रेंज, 43 समूह केंद्र, 22 प्रशिक्षण संस्थान, चार समग्र अस्पताल 18 समग्र अस्पताल, छह फील्ड अस्पताल, इसके साथ ही तीन केंद्रीय हथियार भंडार, सात गोला-बारूद कार्यशालाएं और 201 जनरल ड्यूटी बटालियन शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : बीते जमाने के हथियारों से नहीं जीते जा सकते आज के युद्ध : सीडीएस