मुख्यमंत्री ने किया आदि कैलाश परिक्रमा प्रोमो रन का फ्लैग ऑफ, बोले-उत्तराखंड के सांस्कृतिक विरासत को मिलेगी नई पहचान

dehradun-city-politics,Adi Kailash Marathon,Uttarakhand tourism,adventure tourism,Pushkar Singh Dhami,ultra marathon,Vibrant Village Yojana,border area development,Nasha Mukt Uttarakhand,Goonji village,winter tourism,uttarakhand news

यह अल्ट्रा मैराथन 10 हजार से 15 हजार फीट की ऊंचाई पर होगी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर प्रस्तावित आदि कैलाश परिक्रमा रन (अल्ट्रा मैराथन) के प्रोमो रन का फ्लैग ऑफ किया। इस माैके पर आदि कैलाश मैराथन लोगो का अनावरण भी किया। कहा कि इस आयोजन से राज्य की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 02 नवंबर को गूंजी गांव से आदि कैलाश मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कहा कि यह आयोजन साहसिक और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने, युवाओं को स्वस्थ जीवन के लिए प्रोत्साहित करने और नशा मुक्त उत्तराखंड के संकल्प को पूर्ण करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यह अल्ट्रा मैराथन 10,300 से 15,000 फीट ऊंचाई पर होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य स्थापना का रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 2 नवंबर को व्यास घाटी में आदि कैलाश मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : सपा ने कसाइयों को दिया संरक्षण, भाजपा ने गौ माता को दिया सम्मान: बृजेश पाठक

यह पहल सीमावर्ती क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास, पलायन की समस्या के निराकरण, स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने और पर्यटन इन्फ्रास्ट्रक्चर को सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए बनाई गई वाईब्रेंट विलेज योजना को बढ़ावा देने के लिए भी यह मैराथन काफी कारगर साबित होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मैराथन न केवल खेल प्रतियोगिता है, बल्कि सीमावर्ती लोगों को सम्मान, स्थानीय पहचान तथा होम-स्टे एवं पर्यटन क्षेत्र में स्थायी रोजगार के अवसर सृजित करने का सशक्त माध्यम भी है। आदि कैलाश परिक्रमा रन मैराथन में प्रदेशभर के बच्चों, युवाओं एवं अन्य सभी आयु वर्ग के लोगों ने प्रतिभाग किया। मैराथन का समापन उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् कार्यालय में सम्पन्न हुआ।

इस माैके पर पर्यटन विभाग के सचिव धीराज गर्ब्याल ने कहा कि 10 किलोमीटर दूरी की इस दौड़ प्रतियोगिता के शीर्ष 3 विजेताओं को 2 नवंबर 2025 को गुंजी, पिथौरागढ़ में आयोजित होने वाली “आदि कैलाश मैराथन” में प्रतिभाग का अवसर मिलेगा। इस आयोजन की पांच श्रेणियां – 60 किमी (अल्ट्रा रन), 42 किमी (फुल मैराथन), 21 किमी (हाफ मैराथन), 10 किमी रन एवं 5 किमी रन – रहेंगी, जिसमें देशभर के एथलीट प्रतिभाग करेंगे।

सचिव गर्ब्याल ने कहा कि इस मैराथन के सफल आयोजन के बाद जून 2026 में अगले मैराथन का आयोजन माणा-नीति क्षेत्र में प्रस्तावित है। व्यास और नीति घाटी में आयोजित होने वाली मैराथन में विजेताओं के लिए कुल 50 लाख की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, आईजी आईटीबीपी संजय गुंज्याल, अपर सचिव पर्यटन अभिषेक रूहेला, पूजा गर्ब्याल एवं प्रतिभागी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : ट्रंप ने फिर दिया झटका, बढ़ाई एच-1बी वीजा की फीस,भारतीय आईटी इंजीनियरों की नौकरियों पर खतरा

Related posts