यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को संयुक्त आपरेशन में बड़ी कामयाबी
जिगाना पिस्टल, भारी मात्रा में मैगजीन मिली, गोदारा – गोल्डी बरार गैंग से था कनेक्शन
गाजियाबाद। अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की घटना में शामिल दो शूटरों को बुधवार को यूपी एसटीएफ, हरियाणा व दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनकाउंटर में मार गिराया है। सीएम योगी ने जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
दिशा के बरेली स्थित घर के बाहर फायरिंग की वारदात में रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग का कनेक्शन सामने आया था। तीनों टीमों के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी के पास आरोपियों को जैसे ही घेरा गया । उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीमों की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों को गोली लग गई। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
मारे गए बदमाशों की पहचान हरियाणा के रोहतक निवासी रविंदर और सोनीपत निवासी अरुण के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान हरियाणा स्पेशल सेल के एक पुलिसकर्मी को भी चोट लगी है। 12 सितंबर को सुबह करीब 3.45 बजे बरेली में दिशा पटानी के आवास के बाहर कई राउंड फायरिंग हुई थी ।
नोएडा एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने ट्रोनिका सिटी में दोनों को रोका था । रविंद्र कई वारदातों में शामिल है। मुठभेड़ की जगह जिगाना पिस्टल के साथ भारी मात्रा में मैगजीन बरामद हुई हैं। दोनों आरोपी रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग के एक्टिव मेंबर थे ।