बीजेपी नेता दिलीप घोष आज जा रहे वैवाहिक बंधन में बंधने, 61 साल की उम्र में रचाएंगे शादी

कोलकाता। पश्चिम बंगालबीजेपी के दिग्गज नेता दिलीप घोष शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वो शुक्रवार को अपने कोलकाता स्थित आवास पर रिंकी मजूमदार से शादी करेंगे। दिलीप घोष 61 साल की उम्र में पहली शादी कर रहे हैं। घोष 19 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ जुड़े गए थे और अब 41 साल के बाद अपनी मां के कहने पर शादी करने का फैसला किया है। दिलीप घोष की मां अपने बेटे की शादी में शामिल होने के लिए कल ही कोलकाता पहुंच गई है।

दिलीप घोष की दुल्हन रिंकी मजूमदार बनने जा रही हैं। रिंकी मजूमदार 50 साल की हैं और वो तलाकशुदा हैं। रिंकू भाजपा की दक्षिण कोलकताा की सक्रिय नेता और कार्यकर्ता हैं और दोनों की पहली मुलाकात पार्टी के कार्य के दौरान ही हुआ था। दिलीप के करीबी लोगों के अनुसार, पिछले लोकसभा चुनाव हार गए थे तो वे काफी उदास थे, तो रिंकू ही पहली व्यक्ति थीं जिन्होंने उन्हें प्रस्ताव दिया था कि वे साथ मिलकर परिवार शुरू करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अब उनके साथ कोई नहीं है। वह दिलीप के साथ रहना चाहती है। अब तक कुवांरा रहे दिलीप ने पहले तो मना कर दिया था, लेकिन बाद में अपनी मां के आग्रह पर विचार कर सहमत हो गए।

यह भी पढ़ें: राजा भइया ने सीएम ममता पर बोला हमला, कहा-बिल तो बस बहाना है, मकसद काफिरों को मिटाना

Related posts