सुरक्षा में बड़ी चूक, सरकारी आवास पर हुई घटना
मामुली रूप से हुईं घायल सीसीटीवी से खुलासा, कई दिन से कर रहा था रेकी
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह सीएम हाउस में साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान करीब 40 साल के एक शख्स ने हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी हमलावर को गिरफ्तार करके जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। सीएम कैंप कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान हमलावर ने पहले मुख्यमंत्री गुप्ता को कुछ कागज दिए और फिर उन पर हमला कर दिया। मुख्यमंत्री ने जैसे ही आरोपित राजेश भाई की शिकायत जानने की कोशिश की उसने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पास जाकर पहले ताबड़तोड़ दो थप्पड़ जड़ दिया फिर उनको बाल पकड़ कर खींचना शुरू कर दिया।
उसके गुस्से व नफरत का आलम यह था कि बाल खींचते हुए उसने मुख्यमंत्री का बाल पकड़कर गिरा दिया और फिर पत्थर उठाकर मारने की भी कोशिश की। हालांकि वह पत्थर मारने में कामयाब नहीं हो पाया। करीब 80 सेकेंड तक यह वाक्या चलता रहा लेकिन जेड प्लस की सुरक्षा में तैनात मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा यूनिट के कर्मी हमलावर को तुरंत काबू नहीं कर पाए ।
यह भी पढ़ें : अब जेल से नहीं चलेगी सरकार,लोस में भारी हंगामा के बीच बिल पेश
हमले के बाद मैं सदमे में थी, अब बेहतर हूं : रेखा गुप्ता
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि जनसुनवाई के दौरान मेरे पर किया गया हमला मेरे ऊपर नहीं, बल्कि दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के हमारे संकल्प पर किया गया कायराना प्रयास है। उन्होंने कहा कि स्वाभाविक है कि इस हमले के बाद मैं सदमे में थी, परन्तु अब बेहतर महसूस कर रही हूं। ऐसे हमले मेरे हौसले और जनता की सेवा के संकल्प को कभी तोड़ नहीं सकते। पहले से अधिक ऊर्जा-समर्पण के साथ आपके बीच रहूंगी।
गुजरात में शराब तस्करी करता है हमलावर, पूछताछ जारी
हमलावर राजेश भाई खिमजी भाई सकारिया गुजरात का शराब तस्कर है। स्पेशल सेल के अधिकारी का कहना है कि आरोपित पर 2017 से 2022 तक राजकोट में नौ आपराधिक मामले शराब तस्करी के दर्ज हैं। आरोपित, उसका भाई और पिता सभी ऑटो चलाते हैं। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया उससे शक है कि कुछ लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने के लिए आपराधिक साजिश रची है। राजेश से पुलिस के अलावा स्पेशल सेल और आईबी समेत तमाम केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ कर रही है। साजिश रचे जाने, सुरक्षा में चूक आदि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बाघ से बचाव या खूबसूरत दिखने का शौक, ये जनजाति गले में पहनती हैं भारी छल्ले
हाथ पकड़कर खींचने का प्रयास, की धक्का-मुक्की
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम को थप्पड़ मारने के दावों से इनकार कर दिया है। घटना का ब्योरा बताते हुए कहा कि
जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री जनता के बीच में थी और उनसे बात कर रही थी। इस बीच एक शख्स उनके पास आता है, कुछ कागज रखता है और अचानक उनका हाथ पड़कर उन्होंने खींचने की कोशिश करता है। इस दौरान धक्का-मुक्की होती है और उनका सिर शायद मेज के एक कोने पर लगा।
गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। आरोपित ने मुख्यमंत्री के घर पर जाकर काफी देर तक किसी से फोन पर बातचीत की और वीडियो बनाया। उसके बाद अंदर भी जाकर प्रोटोकॉल ऑफिसर से बातचीत की और वीडियो बनाया। दिल्ली पुलिस के इतिहास में पहली बार इतने बड़े नेता की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हुई है।