मुख्यमंत्री योगी ने मां गंगा का पूजन करने के साथ बड़े हनुमान के चरणों में झुकाया शीश

Yogi Adityanath Ganga puja,CM Yogi Prayagraj visit,Magh Mela preparations 2025,Triveni Sangam Aarti,Bade Hanuman Mandir Prayagraj,Yogi Adityanath religious programs,Prayagraj Mela inspection,Ganga Aarti by CM Yogi,Hanuman Corridor Prayagraj,Uttar Pradesh CM temple visit,Yogi Adityanath rituals Prayagraj

मुख्यमंत्री ने माघ मेले की तैयारियाें का भी लिया जायजा

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी के आवास पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हए और यहां उन्होंने संकट मोचन हनुमान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की। उन्होंने संगम नोज पहुंचकर ‘त्रिवेणी पूजन’ किया और मां गंगा की आरती उतारी। मुख्यमंत्री ने बड़े हनुमान मंदिर भी पहुंचकर शीश झुकाया। इसके मुख्यमंत्री ने माघ मेले की तैयारियों का भी जायजा लिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले रामबाग स्थित शहर उत्तरी के भाजपा विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी के आवास पहुंचे। यहां आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में कर योगी आदित्यनाथ ने श्रीविजय प्रद हनुमान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की और पूजन-अर्चन कर आरती भी उतारी। इस मौके पर विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिह्न भेंट किया।

यह भी पढ़ें : श्रीराम जन्मभूमि ध्वजारोहण :  अतिथियों के लिए सात स्थानों पर संचालति होंगे आठ भोजनालय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां से त्रिवेणी संगम पहुंचे और वीआईपी घाट से बोट से संगम नोज पहुंचे। उन्होंने बोट से ही यमुना नदी में कलरव कर रहे पक्षियों को दाना भी खिलाया और संगम पर पूजन-अर्चन किया, फिर मां गंगा की आरती उतारी। उन्होंने मां गंगा के चरणों में शीश झुकाकर माघ मेले की सफलता की कामना की। इसके बाद वे हनुमान कॉरिडोर की तरफ रवाना हुए। यहां बड़ी संख्या में खड़े लोगों का मुख्यमंत्री ने अभिवादन भी किया।

बड़े हनुमान के चरणों में झुकाया शीश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान कॉरिडोर का भी निरीक्षण किया। वे यहां बड़े हनुमान मंदिर भी गए। वहां हनुमान के चरणों के समक्ष बैठकर दर्शन-पूजन कर आरती उतारी और विधि-विधान से पूजा की। धार्मिक कार्यक्रमों में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंदगोपाल गुप्त ‘नंदी’, सांसद प्रवीण पटेल, विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, सुरेंद्र चौधरी, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, दीपक पटेल, पूजा पाल, पीयूष निषाद, गुरु प्रसाद मौर्य, राजमणि कोल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : बीएलओ ने की आत्महत्या : ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर उठाया सवाल कहा और कितनी जानें जाएंगी

Related posts