आकाश को विहार की मिली जिम्मेदारी, बसपा विहार में अकेले अपने दम पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव

BSP Bihar Elections, Mayawati Bihar, BSP election strategy, Bihar Assembly Elections 2024, Solo contest Bihar, बसपा बिहार चुनाव, मायावती बिहार, बिहार विधानसभा चुनाव, बसपा चुनाव रणनीति

लखनऊ । विहार विस चुनाव को लेकर बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी । विहार चुनाव को लेकर पिछले दो दिन तक चली समीक्षा बैठक में उम्मीदवारों के चयन सहित पार्टी के हर स्तर की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के वाद आने वाले दिनों में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा।

वसपा सुप्रीमो ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर देते हुए यह ऐलान किया कि बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को कमियों को दूर करके पूरी मुस्तैदी व तन, मन, धन से आगे बढ़ने का निर्देश दिया गया है। उन्हें अगले महीने के प्रारंभ से शुरू होने वाले पार्टी की यात्रा व जनसभा आदि कार्यक्रमों के सम्बंध में विशेष जिम्मेदारी भी सौपी गयी है। सभी कार्यक्रम उनके दिशा निर्देशन में होने के साथ ही इसकी जिम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनन्द व केन्द्रीय कोआर्डिनेटर व राज्यसभा सांसद रामजी गौतम तथा वीएसपी विहार स्टेट यूनिट को सौपी गयी है ।

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव का भाजपा पर तीखा व्यंग्य : भाजपा का चीन के बारे में हुआ झूठ का पर्दाफाश

विहार एक वड़ा राज्य है और इसीलिए वहां की ताजा जरूरतों को देखते हुये राज्य की सभी विस सीटों को तीन जोन में वांटकर पार्टी के वरिष्ठ लोगों को अलग- अलग से उसकी जिम्मेदारी सौपने का फैसला भी बैठक में लिया गया। वसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती ने आगामी विहार विधानसभा चुनाव की विशेष जिम्मेदारी रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और अपने भतीजे आकाश आनन्द, केन्द्रीय कोआर्डिनेटर व राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम तथा पार्टी की विहार इकाई को सौंपी।

बसपा प्रमुख ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर यह भी जानकारी दी कि उनकी पार्टी पड़ोसी राज्य में होने वाले विस चुनाव अपने वल पर, अकेले लड़ेगी। उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि विहार विधानसभा के लिये अगले कुछ महीनों में चुनाव होने हैं जिसके लिए उम्मीदवारों के चयन सहित पार्टी के हर स्तर की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ पिछले दो दिनों की बैठक में गहन चर्चा व समीक्षा की गयी। अपने वल पर चुनाव लड़ने के फैसले के मद्देनज़र बैठक में आने वाले दिनों में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को भी अन्तिम रूप दिया गया।

यह भी पढ़ें : नकली दवाइयों के कारोबार का भंडाफोड़ करोड़ों की दवाइयां जब्त, मुकदमा दर्ज

उनके मुताविक, बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को उल्लेखित कमियों को दूर करके पूरी मुस्तैदी व तन, मन, धन से आगे बढ़ने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों को अगले महीने के प्रारंभ से शुरू होने वाली पार्टी की यात्रा व जनसभा आदि कार्यक्रमों के सम्बंध में विशेष ज़िम्मेदारी भी सौंपी गई।
वसपा प्रमुख ने पोस्ट में कहा कि ये सभी कार्यक्रम उनके निर्देशन में होंगे और इसकी विशेष जिम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनन्द व केन्द्रीय कोआर्डिनेटर व राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम तथा पार्टी की विहार इकाई को सौंपी गई है।

उन्होंने कहा कि बिहार एक बड़ा राज्य है और इसीलिए वहां की नई ज़रूरतों को देखते हुये राज्य की सभी विधानसभा सीटों को तीन जोन में वांटकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को उसकी अलग-अलग ज़िम्मेदारी सौंपने का फैसला भी बैठक में लिया गया। उन्होंने कहा कि इससे पहले ओडिशा और तेलंगाना राज्यों में भी पार्टी संगठन की तैयारियों की समीक्षा भी की गई।

यह भी पढ़ें : बिहार : SIR में दावों के लिए समयसीमा बढ़ाने पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

Related posts