मुंबई ।आमिर खान ने घोषणा की कि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म सितारे ज़मीन पर अब 1 अगस्त 2025 से उनके यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज पर वैश्विक | स्तर पर रिलीज की जाएगी। यह एक साहसी और क्रांतिकारी पहल है, जिसमें साल 2025 की सबसे सफल फिल्मों में से एक को सीधे दर्शकों के घरों और मोबाइल स्क्रीन तक पहुंचाया | जाएगा। इस भावनात्मक फैमिली ड्रामा में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख | के साथ 10 ऐसे कलाकार भी शामिल हैं जो इंटेलेक्चुअल डिसएबिलिटी के साथ जीवन जी रहे हैं।
भारत में यह फिल्म महज़ 100 में किराए पर उपलब्ध होगी, जबकि अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और स्पेन सहित कुल 38 देशों में यह स्थानीय कीमतों पर देखी जा सकेगी। सितारे ज़मीन पर को 2007 की क्लासिक फिल्म तारे ज़मीन पर की आध्यात्मिक उत्तराधिकारी माना जा रहा है। यह फिल्म प्यार, हास्य और समावेशिता का एक खूबसूरत उत्सव है, जिसने दर्शकों के दिलों को गहराई से छू लिया है। अब तक यह दुनियाभर में 250 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। यूट्यूब पर इसके रिलीज़ होने से हर दर्शक एक छोटी सी राशि में इस फिल्म को रेंट पर लेकर अपने घर को ही थिएटर में बदल सकेगा।
यह भी पढ़ें : द राजा साब में संजय दत्त का नया रूप, फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज
