कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कृष्णानगर में एक बीएलओ की आत्महत्या पर गहरी चिंता व्यक्त की है। मृत बीएलओ रिंकू तरफदार, जो प्राथमिक विद्यालय में पैरा-शिक्षिका थीं और एसी-82 चापरा के पार्ट नंबर 201 की बीएलओ के रूप में कार्यरत थीं, ने आत्महत्या से पहले अपने सुसाइड नोट में चुनाव आयोग को दोषी ठहराया है। मुख्यमंत्री ने अपनी पोस्ट में सुसाइड नोट की प्रति भी साझा की है।
ममता बनर्जी ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के दौरान लगातार बीएलओ की मौतें बेहद चिंताजनक हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए लिखा,“और कितनी जानें जाएंगी? और कितने लोगों को इस SIR के लिए मरना पड़ेगा? हम कितनी और लाशें देखेंगे?”
मुख्यमंत्री ने इस घटना को अत्यंत भयावह और चेतावनीपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती ऐसी घटनाएं प्रशासन और समाज—दोनों के लिए गहरी चिंता का विषय हैं।
राज्य सरकार के अनुसार, मृत बीएलओ कृष्णानगर के अपने आवास पर मृत पाई गईं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि वे एसआईआर के दौरान अत्यधिक तनाव में थीं। परिवार ने भी उनके ऊपर बढ़ते काम के दबाव का आरोप लगाया है।
