प्रयागराज में होगी दिव्य देव दीपावली, काली घाट पर होगा लेजर शो, संगम क्षेत्र में लाइटिंग होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

Dev Deepawali Prayagraj 2025,Kali Ghat Laser Show,Sangam Cultural Program,Prayagraj Festival 2025,Dev Diwali Lighting Show,Dev Deepawali Celebration in Prayagraj

प्रयागराज । देव दीपावली पर्व को भव्यता और दिव्यता के साथ मनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संगम सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक ली। इस बैठक में विभागीय अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया। आगामी 5 नवम्बर 2025 को आयोजित होने वाले देव दीपावली पर्व की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई और सभी विभागों को अपने – अपने दायित्व समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि देव दीपावली प्रयागराज की आस्था और परंपरा से जुड़ा प्रमुख पर्व है, जिसे पूरे भव्य और सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित किया जाना चाहिए । उन्होंने बताया कि इस वर्ष मुख्य कार्यक्रम स्थल संगम क्षेत्र में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों, दीप प्रज्वलन तथा लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन में सिविल डिफेंस, एनसीसी और सामाजिक संगठनों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। दीप प्रज्वलन की व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए सेक्टरवार जिम्मेदारियां तय की जाएगी ।

यह भी पढ़ें : लालटेन बुझाकर जनता के हक पर डकैती डालती थी कांग्रेस-आरजेडी- योगी आदित्यनाथ

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेंस, मेडिकल टीम और आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। साथ ही अग्निशमन विभाग को कार्यक्रम स्थल पर फायर टेंडर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था पर विशेष बल देते हुए उन्होंने कहा कि पार्किंग प्लान बनाकर गाड़ियों की सुव्यवस्थित पार्किंग सुनिश्चित की जाए । महिला पुलिस कर्मियों की पर्याप्त तैनाती के निर्देश भी दिए गए। देव दीपावली की दिव्यता बढ़ाने के लिए बिजली विभाग निर्बाध विद्युत आपूर्ति और लाइटिंग की व्यवस्था के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि विद्युत सुरक्षा मानकों का भी पूर्ण पालन किया जाए । मेला प्राधिकरण को जनरेटर की व्यवस्था और एनएचआई को पुलों पर आकर्षक लाइटिंग लगाने को कहा गया। नगर निगम को पूरे कार्यक्रम क्षेत्र में साफ – सफाई, जलापूर्ति, मोबाइल टॉयलेट्स, तथा प्रमुख चौराहों पर लाइटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि देव दीपावली के अवसर पर संगम क्षेत्र में पारंपरिक कार्यक्रमों के साथ-साथ आधुनिक आकर्षणों का भी समावेश किया जाएगा।

उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को काली घाट पर लेजर शो आयोजित करने की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही जनसहभागिता बढ़ाने और लोगों के सुझावों को शामिल करने पर बल दिया । इस अवसर पर डीसीपी नगर मनीष कुमार शांडिल्य, एडीएम नगर सत्यम मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह, एसडीएम मेला अभिनव पाठक, पुलिस एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि देव दीपावली प्रयागराज की सांस्कृतिक पहचान है, इसे और भव्यता देने के लिए हर विभाग अपनी जिम्मेदारी पूरे मनोयोग से निभाए।

यह भी पढ़ें : यूपी में अब में अब मुस्लिम वोट बैंक साधेंगी मायावती प्रदेश भर में मुस्लिम समाज भाईचारा कमेटी की करेंगी बैठक

Related posts