लाखों रुपये का बिकता है ये तरबूज दुर्लभ फल की लगती है बोली

Densuke Black Watermelon,Most Expensive Watermelon,Japan Rare Fruits,Expensive Fruits in the World,Black Watermelon Price,Densuke Watermelon Auction

नई दिल्ली। दुनियाभर में कई फल मिलते हैं। इन फलों की कीमतें अलग-अलग होती हैं । अलग-अलग मौसम में अलग-अलग फल भी होते हैं। भारत में आमतौर पर फलों की कीमत 500 तक होती है। गर्मी के दिनों में खरबूजा और तरबूज जैसे फलों की मांग अधिक होती है। भारत में मिलने वाले तरबूज की अधिकतम कीमत 100 से 200 रुपये होती है। 150 से 200 रुपये में एक तरबूज आराम से मिल जाता है, लेकिन एक ऐसा तरबूज है जिसकी कीमत लाखों में होती है।

आम आदमी इस तरबूज को खरीदने के बारे में सपने में भी नहीं सोच सकता है। मांग के हिसाब तरबूज की कीमतें घटती और बढ़ती हैं। लेकिन हम आपको जिस तरबूज के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी नीलामी होती है। इस खास तरबूज को हर कोई नहीं खरीद सकता है। जापान में यह दुर्लभ तरबूज पाया जाता है। इससे दुनिया का सबसे महंगा तरबूज कहा जाता है । यह तरबूज डेनसुक प्रजातिका है, जिसे काला तरबूज भी कहा जाता है ।

यह भी पढ़ें : पालमपुर के नजदीक ये एडवेंचर हिल स्टेशन हैं पर्यटकों के लिए छिपे हुए खजाने

जापान के होकाइडो आइलैंड के उत्तरी इलाके में सिर्फ यह पाया जाता है। इस दुर्लभ प्रजाति के तरबूज की पैदावर बहुत कम होती है । सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि डेनसुक प्रजाति का तरबूज एक साल में सिर्फ 100 पीस ही पैदा होता है। इसके कारण फलों की मंडी में यह बेहद मुश्किल से मिलता है। डेनसुक प्रजाति के तरबूज इतने खास होते हैं कि इनकी हर साल नीलामी की जाती है और यह दुकानों पर नहीं बिकते हैं। इस तरबूज की बड़ी- बड़ी बोलियां लगती हैं और इनकी कीमत लाखों में होती है। इस प्रजाति के तरबूज की एक बार नीलामी की गई थी जिसकी कीमत 4.5 लाख रुपये लगी थी ।

यह काला तरबूज दुनिया का सबसे महंगा और दुर्लभ तरबूज है। यह अपनी खासियत की वजह से बेहद दुर्लभ है। यह तरबूज बाहर से चमकीला और काला दिखता है । इसके अंदर लाल रंग का हिस्सा कुरकुरा होता है।यह दूसरे तरबूजों से स्वाद में ज्यादा मीठा होता है, तो वहीं इसमें बीज भी बेहद कम होते हैं । इस तरबूज को खाने वाले लोग बताते हैं कि यह अधिक स्वादिष्ट और मीठा होता है । बताया जाता है कि इस दुर्लभ प्रजाति का हर तरबूज महंगा नहीं बिकता है। पहली फसल का तरबूज सिर्फ महंगा होता है । इसके बाद जो तरबूज होता है वह 19 हजार रुपये तक बिकता है। लेकिन इसके बावजूद भी यह साधारण तरबूजों से कई गुना महंगा होता है ।

यह भी पढ़ें : यूपी में अब में अब मुस्लिम वोट बैंक साधेंगी मायावती प्रदेश भर में मुस्लिम समाज भाईचारा कमेटी की करेंगी बैठक

Related posts