मेरठ में भाजयुमो नेता की दिनदहाड़े हत्या, अस्पताल ले जाते समय कार पर भी की फायरिंग

मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र में गांव भड़ौली में शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री और बीडीसी सदस्य प्रमोद कुमार भड़ाना की दिनदहाड़े हत्या से सनसनी फैल गयी है। वारदात के बाद गांव में तनाव है और पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

सुबह करीब साढ़े सात बजे बीडीसी सदस्य 32 वर्षीय प्रमोद कुमार भड़ाना अपने खेत से चारा लेने गए थे। वहां से भैंसा बुग्गी से लौटते वक्त रास्ते में उन्हें बाइक सवार गांव निवासी रोबिन ने रोक लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। तीन गोलियां लगते ही प्रमोद लहूलुहान हो गए। वारदात को अंजाम देकर रोबिन मौके से फरार हो गया। सूचना पर परिजन और ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें : अभिनेता विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर

प्रमोद को कार में लेकर अस्पताल ले जाते वक्त भी आरोपी रोबिन ने कार पर गोलियां चलाई जैसे-तैसे प्रमोद को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद आरोपी रोबिन सीधे गांव पहुंचा और प्रमोद के घर पर भी फायरिंग की। इसका कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। घटना के बाद गांव में तनाव है।

सीओ किठौर समेत कई थानों की पुलिस को गांव में तैनात किया गया है। एसपी देहात अभिजीत कुमार के अनुसार प्रमोद के ताऊ के बेटे सुगेंद्र की तहरीर पर रोबिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की देश को सौगात, स्वदेशी 4जी नेटवर्क लॉन्च, सुदूर गांवों को मिलेगी हाईस्पीड इंटरनेट सेवा

Related posts