प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा, एलडीए ने दर्ज करायी एफआईआर

Lucknow LDA fraud, fake housing allocation, PMAY scam Lucknow, housing fraud Uttar Pradesh, LDA fake allotment letters, 18 victims scam, PMAY flat fraud, government housing scam, real estate fraud Lucknow, LDA property scam, fraudulent housing scheme, Uttar Pradesh housing scam, fake LDA officer, PMAY flat scam UP, housing allotment fraud

बसंतकुंज योजना में प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर 18 लोगों से लाखों रूपये ठगे

मकान न मिलने पर पीड़ितों ने एलडीए में किया संपर्क तो हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रधानमंत्री आवास योजना में भवन आवंटित कराने के नाम पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। इसमें जालसाज ने खुद को एलडीए का कर्मचारी बताकर लोगों से रूपये ऐंठे और प्रधानमंत्री आवास का जाली आवंटन प्रमाण पत्र थमा दिया। मकान का कब्जा न मिलने पर पीड़ितों ने एलडीए कार्यालय में संपर्क किया तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के आदेश पर सम्पत्ति विभाग द्वारा इस मामले में गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी जा रही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभारी उप सचिव अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि जन समस्या निवारण संस्थान के चेयरमैन आलोक दुबे द्वारा पत्र के माध्यम से सूचित किया गया कि अभिषेक, खालिद तथा राकेश यादव समेत 18 लोगों से प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की गयी है। पीड़ितों के मुताबिक अनवर नाम के व्यक्ति ने उन लोगों का परिचय मदेयगंज के अलीनगर निवासी मो0 तालिब से करवाया। बताया कि मो0 तालिब एलडीए में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और बसंतकुंज योजना में प्रधानमंत्री आवास दिला देंगे।

यह भी पढ़ें : दीपोत्सव-2025 में दुनिया देखेगी भारत की आस्था और तकनीक का अद्भुत संगम: जयवीर सिंह

मो0 तालिब ने बताया कि प्रति व्यक्ति 55,000 रूपये जमा करने पर मकान का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र मिल जाएगा। उसके बाद 1,10,000 की अगली किश्त देने पर एलडीए द्वारा आवंटित आवास की बकाया धनराशि की किश्तों का एग्रीमेंट करते हुए मकान का कब्जा दे दिया जाएगा। तत्पश्चात सभी बकाया किश्तों की अदायगी पर आवंटियों के पक्ष में मकान की रजिस्ट्री हो जाएगी।

पीड़ितों के मुताबिक उन लोगों ने बहकावे में आकर मो0 तालिब के बताये गये बैंक खाते में यू0पी0आई0 के माध्यम से कुल 9,90,000 रूपये जमा कर दिये, जिसके बाद उसने 15 लोगों को प्रधानमंत्री आवास का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र दिया। इसके बाद 15 लोगों से मकान की अगली किश्त के नाम पर प्रति व्यक्ति 1,10,000 की दर से कुल 16,50,000 रूपये और ऐंठ लिये। रूपये लेने के बाद मो0 तालिब ने न तो किसी के पक्ष में भवन का एग्रीमेंट करवाया और न ही मकान का भौतिक कब्जा दिलाया। पीड़ितों के मुताबिक मकान के बारे में पूछने पर मो0 तालिब हर बार आनाकानी करने लगा।

यह भी पढ़ें : नेपाल और भूटान के नागरिकों को भारत में नहीं होगा बीजा-पासपोर्ट की जरुरत, गृह मंत्रालय ने इमिग्रेशन नियमों में किया बदलाव

जांच में फर्जी मिले दस्तावेज
उक्त शिकायत मिलने पर एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने पूरे प्रकरण की जांच करवायी। पता चला कि मो0 तालिब नाम का कोई भी कर्मचारी प्राधिकरण में कार्यरत नहीं है। इसके अलावा पीड़ितों द्वारा प्रस्तुत किये गये रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र समेत सभी दस्तावेज जांच में फर्जी पाये गये। उप सचिव अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि इस मामले में गोमती नगर थाने मेें एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी गयी है।

पंजीकरण खुला नहीं, बना दिया जाली आवंटन पत्र
लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा डालीबाग में निर्मित किये जा रहे 72 ई0डब्ल्यू0एस0 भवनों का पंजीकरण ही अभी तक नहीं खोला गया है। लेकिन, जालसाज इस योजना में भवन आवंटित कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं। हजरतगंज में वी0आई0पी0 गेस्ट हाउस के पास झुग्गी में रहने वाले राहुल धानुक के नाम से भवन का जाली आवंटन पत्र एवं पंजीकरण चालान फर्जी तरीके से बनवाये गये। उप सचिव ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर राहुल धानुक व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जा रही है।

प्रथमेश कुमार उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान आवंटित कराने को लेकर किसी भी बाहरी व्यक्ति की बात पर विश्वास न करें। प्राधिकरण द्वारा पारदर्शी प्रक्रिया के तहत आवेदकों की उपस्थिति में लॉटरी के माध्यम से भवनों का आवंटन किया जाता है। अन्य किसी भी प्रकार से भवन आवंटित करने की कोई प्रक्रिया नहीं है। एलडीए में प्रधानमंत्री आवास योजना से सम्बंधित प्रकरणों के लिए पी0एम0ए0वाई0 सेल गठित है, जिसका कार्यालय प्राधिकरण भवन की नयी बिल्डिंग के भूतल पर बना है। योजना से सम्बंधित जानकारी के लिए सेल के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी में लगाई हाजिरी, रामलला के श्रीचरणों में झुकाया शीश

Related posts