निष्कासित विधायक का अखिलेश यादव पर तीखा हमला: सपा में पिछड़े दूसरे दर्जे के नागरिक, मुस्लिम पहले

पत्र जारी कर विधायक पूजा पाल ने कहा, मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार

लखनऊ। विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा किए जाने के बाद सपा से निष्कासित हुईं विधायक पूजा पाल ने अपनी पुरानी पार्टी और उसके अध्यक्ष पर करारा हमला बोला है। विधायक ने एक्स पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नाम पत्र पोस्ट कर पार्टी में मुस्लिमों को पहले दर्जे के नागरिक जैसी तवज्जो देने और पिछड़ों, अति पिछड़ों व दलितों के साथ दूसरे दर्जे के नागरिक जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सीधे सपा प्रमुख पर कई गंभीर सवाल भी खड़े किए है और अपनी हत्या की आशंका जताते हुए लिखा है कि यदि मेरी हत्या होती है तो उसका जिम्मेदार अखिलेश यादव को माना जाए।

यह भी पढ़ें : 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर ही पूरा होगा : अनिल राजभर

पूजा पाल ने विधान सभा मुख्यमंत्री योगी द्वारा खुद को न्याय दिलाने की बात कही थी। निष्कासित होने के बाद वह मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात भी कर चुकी हैं। शुक्रवार को पोस्ट किए अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि मुस्लिम चाहे जितने बड़े अपराधी हों, उनको सम्मान और ताकत देना सपा की प्राथमिकता है। जब मेरे पति के हत्यारे व उनके परिवारवालों को दंड मिला तो सपा और सैफई परिवार ने हत्यारे के पक्ष में सदन से सड़क तक आवाज बुलंद की।

इस कारण मेरा सपा नीतियों से भरोसा उठ गया। अपराधी चाहे जितना बड़ा हो, भाजपा में उसे सजा दी जाती है। सपा प्रमुख पर हमला बोलते हुए लिखा कि यदि मुझे भाजपा के राज्य सभा के प्रत्याशी को वोट देने के कारण निष्कासित किया गया है तो इस कार्रवाई के बाद आपने भी तो कांस्टीट्यूशनल क्लब, दिल्ली के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया।

यह भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को मम्मी कहने पर यूटूबर के खिलाफ एफआईआर, मांगी माफ़ी

कहा कि यह आपका अहंकार कि एक पिछड़ी जाति की बेटी के भीतर आपको गुनाह दिखता है और जब वही गुनाह आपकी पत्नी, भाजपा को वोट देकर करती है तो वह सही लगता है। पूजा पाल ने पत्र में लिखा है कि उनको इंटरनेट मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं, हो सकता है कि मेरे पति की तरह मेरी भी हत्या हो जाए, परंतु अब मेरे पति के हत्यारों को सजा मिल गई है और मुझे मौत भी मिले तो सचि भी गर्व ही होगा।

पत्र में उन्होंने नगर शिवपाल सिंह यादव की कमी घर चुनाव न जीतने वाली टिप्पणी का भी जवाब दिया है। लिखा है कि का मुझे प्रदेश की जनता और अपने पाल समाज के लोगों पर पूरा भरोसा है। हमारा समाज हमारी शक्ति बनेगा और मैं फिर लडूंगी और जीतूंगी। वहीं समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के एक्स हैंडल पर पूजा पाल के पत्र को लेकर सवाल उठाए गए है। मुख्यमंत्री के साथ विधायक की फोटो पोस्ट कर लिखा गया है कि पिछड़ा व दलित विरोधी भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद विधायक द्वारा सपा पर अनर्गल आरोप लगाना भाजपा की साजिश उनका राजनीतिक है। भाजपा इस्तेमाल कर रही है।

यह भी पढ़ें : 29 लोगों पर दर्ज कराये रेप-एससी/एसटी के फर्जी केस, जाने कैसे मिली वकील को आजीवन कारावास की सजा

Related posts