अखिलेश की चुप्पी हैरान करने वाली, भाजपा नहीं सहेगी महिलाओं का अपमान-बेबी रानी मौर्या

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और लोकसभा सांसद डिंपल यादव के अपमान को लेकर भारतीय जनता पार्टी मुखर हो गई है । महिला एवं बाल विकास मंत्री वेवी रानी मौर्य ने सोमवार को कहा कि हम महिलाओं का अपमान स्वीकार नहीं करेंगे, फिर चाहे वह किसी भी दल की हों।मंत्री ने सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा डिंपल यादव को लेकर दिए गए वयान की घोर निंदा करती है, लेकिन समाजवादी पार्टी अपने वोट बैंक के लालच में अपनी महिला नेता का वचाव भी नहीं कर पा रही है। उन्होंने मौलाना साजिद रशीदी के वयान की आलोचना करते हुए अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा ‘मौलाना के बयान पर अखिलेश की चुप्पी हैरान करने वाली है । क्या वोट वैंक के लालच में अखिलेश को अपनी पत्नी का अपमान भी स्वीकार है ।’

उन्होंने कहा कि, भाजपा की विचारधारा और समाजवादी पार्टी की विचारधारा में अंतर है। सपा को वोट बैंक और महिला के सम्मान में किसी एक को चुनना हो तो वह वोट बैंक को चुनेगी। उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ ही कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ नारा देने वाली महिला सांसद प्रियंका गांधी भी चुप हैं। दरअसल, 22 जुलाई को सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत कई नेताओं के साथ मस्जिद में बैठक की थी जिसके बाद राजनीति गरमा गई है। अव इसकी तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर शेयर की जा रही है। अखिलेश के इस कदम के बाद अव भाजपा ने उन पर निशाना साधा है ।

यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर: गिड़गिड़ाया था पाकिस्तान, किसी के दबाव में नहीं रोका गया था ऑपरेशन- राजनाथ सिंह

Related posts