भोपाल निवासी गरिमा तिवारी के साथ पारम्परिक रीति-रिवाज से रचाया विवाह
लखनऊ। ब्रिटिश लेवर पार्टी के वरिष्ठ नेता और 2019 से ब्रिटेन के ‘स्टॉकपोर्ट’ से लगातार दूसरी वार के सांसद भारतीय मूल के नवेन्दु मिश्रा (36) ने यहां मध्यप्रदेश की भोपाल निवासी गरिमा तिवारी के साथ पारम्परिक रीति-रिवाज से अपना विवाह रचाया। ब्रिटेन के सांसद नवेन्दु मिश्रा महज चार साल की उम्र में अपने माता-पिता के साथ ब्रिटेन चले गए थे और वहां पूरी तरह रचने – वसने के वाद भी वह अपनी मिट्टी से अलग नहीं हुए। जव भी मौका मिला, वह भारत आकर अपने परिजनों-रिश्तेदारों से मिलते रहे और शादी भी यहीं की। यहां सनातन परंपरा के अनुरूप विवाह की सभी रस्में निभायी गयीं, जिसमें अपनी जड़ों से नवेन्दु मिश्रा का गहरा जुड़ाव दिखा।
ब्रिटेन की स्टॉकपोर्ट सीट से दूसरी वार सांसद चुने गए नवेन्दु मिश्रा का जन्म 1989 में कानपुर में हुआ था और गोरखपुर में उनका ननिहाल है। सांसद नवेन्दु मिश्रा के शादी समारोह में उनके पिता प्रभात मिश्रा और मां मीनू पांडेय मिश्रा के अलावा उनके मामा नीलेन्द्र पांडेय ने अहम भूमिका निभायी। वधू पक्ष से गरिमा के पिता हरेन्द्र तिवारी और माता विद्या तिवारी भी समारोह में विशेष रूप से सक्रिय रहीं ।
इस अवसर पर नवेन्दु मिश्रा ने मीडिया से वातचीत में कहा कि हमें अपनी परंपरा पर गर्व है और उसी अनुरूप जीवन की यह नयी पारी शुरू कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मेरे माता- पिता ने हमेशा मिट्टी से जुड़े होने का संस्कार दिया और यह जीवन भर मेरे साथ रहेगा । नवेन्दु के मामा नीलेन्द्र पांडेय ने मीडिया को
बताया कि लखनऊ में शहीद पथ पर अंसल गोल्फ सिटी स्थित एक होटल से नवेन्दु- गरिमा का विवाह समारोह संपन्न हुआ । दुल्हन गरिमा के पिता हरेन्द्र तिवारी मूल रूप से देवरिया जिले के निवासी हैं, लेकिन वागवानी विभाग में मध्यप्रदेश के भोपाल में कार्यरत थे और सेवानिवृत्त होने के वाद वहीं वस गये। गरिमा ने ग्लासगो विश्वविद्यालय स्कॉटलैंड से आपदा प्रबंधन में मास्टर की डिग्री हासिल की है।
यह भी पढ़ें:पहली बार लैब में उगाए इंसानी दांत, लंदन के किंग्स कॉलेज के वैज्ञानिकों ने हासिल की सफलता