हर्षिता गोयल द्वितीय, डोंगरे अर्चित पराग को तृतीय स्थान
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा मंगलवार को घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणाम में शक्ति दुवे ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं, हर्षिता गोयल और डोंगरे अर्चित पराग को द्वितीय एवं तृतीय रैक मिली है। शीर्ष रैक प्राप्त करने वाली दुवे ने इलाहावाद विश्वविद्यालय से वायोकेमिस्ट्री में स्नातक (विज्ञान स्नातक) किया है।
आयोग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि दुवे ने राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध को वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की। एमएस विश्ववद्यालय वड़ौदा से वी.कॉम. स्नातक हर्षिता गोयल ने राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संवंध को वैकल्पिक विषय के रूप में लिया और परीक्षा उत्तीर्ण की। यूपीएससी द्वारा घोषित सिविल सेवा परीक्षा परिणाम के अनुसार, डोंगरे अर्चित पराग ने वीआईटी, वेल्लोर से इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में वी.टेक की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में दर्शनशास्त्र लिया था।
शाह मार्गी चिराग ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर चौथा स्थान हासिल किया। उन्होंने गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, अहमदावाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ‘वैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है। कंप्यूटर विज्ञान में वी.टेक की डिग्री रखने वाले आकाश गर्ग ने वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया । उन्होंने गुरू गोविद सिह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली से इंजीनियरिंग की है। शीर्ष पांच में सफल अभ्यर्थियों में तीन महिलाएं व दो पुरुष शामिल है।
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में भारतीय मूल के सांसद ने हिन्दू रीति रिवाज से लिए सात फेरे