बकरीद पर कुर्बानी पूर्व निर्धारित स्थलों पर ही, प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर सख्त रोक
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ‘जनहित सर्वोपरि शासन का मूल मंत्र है। फील्ड में तैनात प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को संवाद, सजगता और सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए | क्षेत्र में विवाद की स्थिति में संबंधित ‘तहरीर’ की प्रतीक्षा न करे, आवश्यक कदम तत्काल उठाए जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 जून को गंगा दशहरा, 7 जून को वकरीद और 24 जून को जगन्नाथ रथ यात्रा के मद्देनज़र विशेष सतर्कता वरती जाए। यह समय कानून-व्यवस्था की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है | सभी जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान अपने-अपने क्षेत्रों में विगत वर्षो में हुई घटनाओं का विवरण खंगालें । प्रतिबंधित पशुओं के काटने, परंपरा से हटकर कार्य करने, अराजकता फैलाने वालों की सूची तैयार कर, संदिग्धों पर निषेधात्मक कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें : मई में यूपीआई से 25 लाख करोड़ का रिकॉर्ड लेनदेन
उन्होंने निर्देश दिए कि वकरीद पर कुर्वानी के लिए पूर्व निर्धारित स्थल चिन्हित हों । प्रतिबंधित पशु की कुर्वानी पूर्णतः | रहे। प्रत्येक जिले में कुर्वानी के उपरांत अपशिष्ट निस्तारण की सनियोजित व्यवस्था रहे । नमाज परंपरागत स्थलों पर ही हो। सड़क मार्ग अवरुद्ध कर नमाज की अनुमति न हो। आस्था का सम्मान हो किंत नई परंपराओं को प्रोत्साहित न किया जाए। मुख्यमंत्री ने हाल के दिनों में वर्ड फ्लू के केस सामने आने का उल्लेख करते हुए इस पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
वैध स्लॉटर हाउस में निर्धारित क्षमता से अधिक पशु न रखे जाएं। खुले में मांस विक्रय प्रतिबंधित रहे । गंगा दशहरा के दृष्टिगत गंगा नदी के घाटों की साफ-सफाई व साज-सज्जा कराई जाए। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ थीम पर पौधारोपण कराया जाए। इसमें सांसद, विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के 11वें संस्करण के आयोजन की तैयारियों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकॉल अनुरूप मास्टर ट्रेनर तैयार कर जिलों में भेजे जाएं। योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सहभागिता होगी, का सीधा प्रसारण सभी स्थलों पर किया जाए। नगर विकास विभाग व ग्राम्य विकास विभाग द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम संचालित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी कार्यदिवस में अपने कार्यालय में जनसुनवाई करें अपने सभी विभागों/कार्यालयों में पव्लिक ग्रीवांस ऑफिसर तैनात किया जाए।
यह भी पढ़ें : यूक्रेन के जवाबी हमले में 40 रूसी विमान ध्वस्त, जवाब में रूस ने दागी मिसाइल