बोले सपा मुखिया, नाकामी छुपाने के लिए सरकार करवा एसआईआर
लखनऊ। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा है कि भाजपा सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए एसआईआर करवा रही है। सभी अपना वोट बनवाएं, कटने से बचाएं वरना भाजपा बाबा साहब के संविधान के अधिकार को छीनने की तैयारी में है । वोट का अधिकार छिना तो आरक्षण भी खत्म होगा । संविधान से मिले बाकी अधिकार भी छिन जाएंगे।
अखिलेश ने कहा कि चुनाव आयोग का काम है कि मतदान का अधिकार छूटने न पाए लेकिन यहां तो उल्टा हो रहा है। आयोग भाजपा के दबाव में काम कर रहा है। बिहार में लाखों वंचित रह गए थे । उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में इतनी जल्दबाजी क्यों है? भाजपा सरकार का काम जनता को रोटी, रोजगार देना नहीं, लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाकर परेशान करना है। आजम खां, गायत्री प्रजापति, रमाकांत यादव जेल में हैं।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा राज में भ्रष्टाचार थम नहीं रहा है। थाने से लेकर तहसील तक किसी की सुनवाई नहीं हो रही है । हिरासत में मौतों के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर एक है । विपक्षियों को, खासकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फर्जी केसों में फंसाकर उन पर तमाम धाराएं लगाई जा रही हैं। संचार साथी ऐप की क्या जरूरत पड़ रही है? सरकार जासूसी करेगी तो कोई भी स्वीकार नहीं करेगा। यह लोगों की निजता का उल्लंघन है। जिनका इतिहास ही मुखबिरी का रहा हो वो जासूसी करना कैसे छोड़ सकते हैं?
सपा ने मनाई राजेंद्र प्रसाद की जयंती
सपा के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को सादगी के साथ भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। अखिलेश यादव की ओर से राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। मोहनलालगंज से सांसद आरके चौधरी ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
