सेना पर टिप्पणी केस में सुप्रीम कोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष राहुल को फटकारा, पूछा
यदि आप सच्चे भारतीय हैं तो ऐसा नहीं कहेंगे
नई दिल्ली। भारतीय सेना और भारतीय जमीन पर चीनी कब्जे को लेकर की गयी टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने राहुल से पूछा कि आपको कैसे पता चला कि 2000 वर्ग किलोमीटर भूमि पर चीन ने कब्जा कर लिया है? क्या आप वहां थे? क्या आपके पास कोई विश्वसनीय सबूत हैं? अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो आप ऐसी बातें नहीं कहेंगे।
सुप्रीम कोर्ट की न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने राहुल को ऐसे बयान देने से बचने की नसीहत देते हुए कहा, आप विपक्ष के नेता हैं, संसद में अपनी बात कहें, सोशल मीडिया पर नहीं। राहुल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि अगर विपक्ष के नेता मुद्दे नहीं उठा सकते तो यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति होगी। पीठ की सच्चे भारतीय टिप्पणी पर अभिषेक सिंघवी ने जवाब दिया, यह भी संभव है कि एक सच्चा भारतीय कहे कि हमारे 20 भारतीय सैनिकों को पीटा गया और मार डाला गया। यह भी चिंता का विषय है।
इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जब सीमा पार संघर्ष होता है तो क्या दोनों पक्षों में हताहत होना असामान्य है? इस पर अभिषेक सिंघवी ने कहा कि राहुल केवल उचित जानकारी देने और सूचना के दमन पर चिंता जताने की बात कर रहे थे। न्यायमूर्ति दत्ता ने कहा कि एक जिम्मेदार विपक्षी नेता होने के नाते, राहुल को ऐसा नहीं करना चाहिए था क्योंकि ऐसे सवाल उठाने के लिए एक उचित मंच मौजूद था। इस बात से सहमत होते हुए कि राहुल गांधी बेहतर तरीके से टिप्पणी कर सकते थे, अभिषेक सिंघवी ने कहा कि शिकायत याचिकाकर्ता को परेशान करने के प्रयास के अलावा और कुछ नहीं है।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राहुल के खिलाफ जिले की अदालत में चल रही कार्रवाई पर रोक लगा दी। साथ ही यूपी सरकार व शिकायतकर्ता से जवाब मांगा है। इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 29 मई को राहुल गांधी की याचिका खारिज कर दी थी। फिर राहुल गांधी ने समन आदेश और शिकायत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
भाजपा ने साधा निशाना
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से कहा कि अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो आप ऐसा कभी नहीं कहेंगे। यह राहुल की भारतीयता पर गंभीर टिप्पणी है। हर भारतीय इस बात से आहत है कि एक भारतीय विश्व में सबसे वीर भारतीय सेना के विषय में ये कैसे कह सकता है कि वो चीन से पिट रही है।
क्या हैं आरोप
शिकायतकर्ता उदय शंकर श्रीवास्तव ने एक अदालत में दायर अपनी याचिका में आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने 25 अगस्त, 20222 को कारगिल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक रैली को संबोधित किया था। गलवान में चीनी सेना से हुई हिंसक झड़प जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने रैली में दावा किया था, लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में क्या-क्या पूछेंगे, लेकिन चीनी सैनिकों ने हमारे सैनिकों की पिटाई की, इस पर एक भी सवाल नहीं पूछेंगे ? चीन ने भारत की 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसके बाद निचली अदालत ने मुकदमे का सामना करने के लिए राहुल गांधी को आरोपी के रूप में समन किया था।
यह भी पढ़ें : तेजस्वी ने दिखाया फर्जी ईपिक नंबर कैसे बने दो वोटर कार्ड : भाजपा