हमने निभाया गठबधन धर्म, अब सामने वालों की जिम्मेदारी: आशीष पटेल

विधायकों- पदाधिकारियों को एकत्र कर एकजुटता का संदेश देने की कोशिश

लखनऊ। बागियों के अलग मोर्चा बनाने के एलान के अगले ही दिन अपना दल (एस) ने डा. सोनेलाल पटेल की जयंती पर आयोजित जन स्वाभिमान दिवस में ताकत दिखाई। विधायकों और पदाधिकारियों को इकट्ठा कर एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की। हालांकि, पार्टी के एक विधायक विनय वर्मा कार्यक्रम में नहीं दिखे। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने बागियों के साथ इशारों-इशारों में भाजपा पर भी निशाना साधा।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम तो कई बार लिया और सहयोग के लिए आभार जताया, परंतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बार भी उल्लेख नहीं किया। कहा कि अपना दल आगे बढ़ रहा है, इसलिए साजिश की जा रही है। हम डरेंगे नहीं और पूरी ताकत से जवाब देंगे। हमने वर्ष 2014 से गठबंधन धर्म ईमानदारी से निभाया है, आगे भी निभाएंगे। अब जवाबदेही सामने वालों की है।

अपना दल (एस) से पूर्व में अलग हो चुके नेताओं ने मंगलवार को अपना मोर्चा के गठन की घोषणा की थी। खुद को ही अपना दल घोषित करते हुए नौ विधायकों के साथ होने का दावा किया था। बुधवार को डा. सोनेलाल की जयंती पर रवींद्रालय सभागार में आयोजित समारोह में आशीष ने कहा कि जैसे ही आपकी राष्ट्रीय अध्यक्ष की जातीय जनगणना की बात मानी गई और केंद्र सरकार ने इसकी घोषणा की, साजिश करके हमारे प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा दिला दिया गया।

मैंने इंजीनियरिंग कालेजों का नाम बहुजन महापुरुषों पर रखा तो एक नई साजिश करके हमारे कार्यक्रम को डिस्टर्ब करने की कोशिश की गई। उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन में और भी सहयोगी दल है, उनके खिलाफ षड्यंत्र क्यों नहीं होता? जो लोग यह सोचते हैं कि पीछे से वार करके हम अपना दल को दबा लेंगे, खत्म कर देंगे, वह भ्रम में हैं। वंचित वर्ग के समर्थन के बिना न पहले कोई सरकार बनी है और न भविष्य में बनेगी।

आशीष ने खुद को किसी मामले में झूठा फंसाए जाने की भी आशंका भी जताई। वहीं पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी चुनावों की तैयारी कर रही है। पार्टी पहले से बेहतर प्रदर्शन करेगी, उन्होंने फिलहाल 24 सीटों पर पूरी ताकत से तैयारी किए जाने की बात कही।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का दो टूक : कोरोना वैक्सीन व दिल के दौरे से मौतों का संबंध नहीं

Related posts