लद्दाख के लेह शहर में चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी, सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद गश्त और जांच तेज

jammu-general,Ladakh curfew,Sonam Wangchuk detention,Leh city curfew,National Security Act,Public order,Ladakh unrest,Climate activist,Law and order Ladakh,Section 144,Preventive detention,Jammu and Kashmir news

लेह। लद्दाख के लेह शहर में शनिवार को चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा। पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने पिछले दिन राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद गश्त और जांच तेज़ कर दी है। उपराज्यपाल के नेतृत्व वाले प्रशासन ने शुक्रवार देर रात जारी एक बयान में वांगचुक की गिरफ्तारी को उचित ठहराया और कहा कि नेपाल आंदोलन और अरब स्प्रिंग का हवाला देते हुए उनके कथित भड़काऊ भाषणों की श्रृंखला के कारण बुधवार को हिंसा हुई, जिसमें चार लोग मारे गए…

Read More