कोलकाता। भारतीय नौसेना की ताकत में और इजाफा हो गया है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) ने शनिवार को भारतीय नौसेना को दूसरा पनडुब्बी रोधी उथले जल युद्धपोत (एंटी सबमरीन वॉरफेयर शैलो वॉटरक्राफ्ट) सौंप दिया। यह युद्धपोत ‘अंद्रोथ’ नाम से नौसेना को दिया गया है। पोत का नाम लक्षद्वीप द्वीपसमूह के अंद्रोथ द्वीप पर रखा गया है।यह इस श्रृंखला का दूसरा पोत है। इससे पहले 8 मई को पहला पोत अर्नाला नौसेना को सौंपा गया था। जिसे 18 जून को नौसेना में शामिल कर लिया गया । यह…
Read More