कोलकाता। भारतीय नौसेना की ताकत में और इजाफा हो गया है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) ने शनिवार को भारतीय नौसेना को दूसरा पनडुब्बी रोधी उथले जल युद्धपोत (एंटी सबमरीन वॉरफेयर शैलो वॉटरक्राफ्ट) सौंप दिया। यह युद्धपोत ‘अंद्रोथ’ नाम से नौसेना को दिया गया है।
पोत का नाम लक्षद्वीप द्वीपसमूह के अंद्रोथ द्वीप पर रखा गया है।यह इस श्रृंखला का दूसरा पोत है। इससे पहले 8 मई को पहला पोत अर्नाला नौसेना को सौंपा गया था। जिसे 18 जून को नौसेना में शामिल कर लिया गया ।
यह भी पढ़ें : ग्रीन फायर वर्क्स शो से जगमगाएगा दीपोत्सव-25, 26 लाख से अधिक दीपों से रौशन होगी अयोध्या
जीआरएसई के अधिकारी ने बताया कि इस श्रेणी के पोत पर स्वदेशी 30 मिमी नेवल सरफेस गन (एनएसजी) लगाई गई है, जिसे खुद जीआरएसई ने ही तैयार जीआरएसई ने अपने हिस्से के सभी आठ जहाज लॉन्च कर दिए हैं।
गौरतलब है कि यह युद्धपोत तटीय क्षेत्रों में पनडुब्बियों की निगरानी, खोज और हमले करने में सक्षम है। इनके जरिए विमान के साथ समन्वित पनडुब्बी रोधी अभियान भी चलाए जा सकते हैं। इसमें अत्याधुनिक कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम, हल्के टॉरपीडो और पनडुब्बी रोधी रॉकेट लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal) | Horoscope Today
