रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे बढ़कर 85.25 पर

नई दिल्ली। शुल्क सबंधी व्यापार चिंताओं के वीच वैश्विक वाजारों में जोखिम से वचने के कारण रुपया अपनी शुरुआती वढत खोकर अमेरिकी डॉलर के मुकावले पांच पैसे वढकर 85.25 के भाव पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि कारोवार के दौरान रुपये ने कमजोर अमेरिकी डॉलर सूचकांक और कच्चे तेल की कीमतों तेज गिरावट के कारण वढत हासिल की। हालांकि कमजोर घरेलू वाजारों और विदेशी कोष की निकासी ने रुपये की तेज वढत को रोक दिया। अंतरवैंक विदेशी मुद्रा विनिमय वाजार में रुपया 85.07 के भाव पर खुला…

Read More