विन्ध्याचल धाम: गर्भगृह में फोटो-वीडियो पर पूर्ण प्रतिबंध, नवरात्र में पूर्ववत रहेगी व्यवस्था

मां विंध्यवासिनी, विंध्याचल मंदिर, यूपी सममाचार, डीएम मिर्जापुर, maa vindhyavasini, mirzapur news, vindhyachal mandir, up news, video call, dm mirzapur

मीरजापुर। मां विंध्यवासिनी मंदिर के गर्भगृह में अब किसी भी श्रद्धालु या पुरोहित द्वारा वीडियो या फोटो खींचना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल पण्डा समाज द्वारा अधिकृत सदस्य ही फोटो और वीडियो बनाएंगे, जिन्हें बाद में सार्वजनिक किया जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को पण्डा समाज की आम सभा में लिया गया। शारदीय नवरात्र को लेकर मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में आयोजित आम सभा में पुरोहितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पण्डा समाज ने स्पष्ट किया कि नवरात्र में पूर्ववत व्यवस्था ही लागू रहेगी। सभी पुरोहित निर्धारित वेशभूषा और पहचान पत्र…

Read More