छांगुर की कोठी में मिले अरेबियन नस्ल के घोड़े व विदेशी पशु, महंगे पशु लोगों में चर्चा का विषय वने

कोठी के ध्वस्तीकरण के बाद चल-अचल सम्पतियों का हो रहा आंकलन उतरौला-बलरामपुर । उतरौला में धर्मांतरण और अन्य गंभीर आरोपों के चलते एटीएस की निगरानी में रिमांड पर चल रहे छांगुर वावा उर्फ जमालुद्दीन की आलीशान कोठी पर प्रशासन द्वारा की गई ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दौरान कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए है। कोठी की तलाशी और ध्वस्तीकरण के दौरान प्रशासन को एक अरेवियन नस्ल के घोड़े सहित कई विदेशी नस्ल के पालतू पशु मिले है। अधिकारियों के अनुसार, अकेले अरेवियन घोड़े की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये वताई…

Read More