बाराबंकी -देवा-फतेहपुर मार्ग पर ट्रक और अर्टिगा की आमने-सामने टक्कर, छह की मौत

Barabanki road accident,Deva Fatehpur road crash,six killed in Barabanki accident,speeding truck collision UP,Uttar Pradesh road accident news,Barabanki fatal crash,UP road safety news,family killed in car accident,truck car collision in Uttar Pradesh,Barabanki latest news

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार देर रात देवा-फतेहपुर मार्ग पर कल्याणी नदी के पुल के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में दंपति, उनके पुत्र सहित छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया और अफरा-तफरी मच गई।

फतेहपुर कस्बे के भाजपा नेता गिरधर गोपाल की बिना नंबर की नई अर्टिगा कार लेकर मौलवीगंज निवासी प्रदीप रस्तोगी (55) अपने परिवार के साथ कानपुर के बिठूर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। लौटते समय कल्याणी नदी पुल के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में प्रदीप रस्तोगी, उनकी पत्नी माधुरी रस्तोगी (52), पुत्र नितिन (35), युवक नैमिष (20), चालक श्रीकांत (40) और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। प्रदीप के छोटे पुत्र कृष्णा रस्तोगी (15) और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की सूची :-प्रदीप रस्तोगी (55),माधुरी रस्तोगी (52),नितिन रस्तोगी (35),नैमिष (20),श्रीकांत (40),बालाजी

घायल:-कृष्णा रस्तोगी (15),इंद्र कुमार, विष्णु

    Related posts