बचत उत्सव : हर वर्ग को मिलेगा फायदा बजट में होगी बचत: मोदी

Swadeshi goods, Made in India products, Self-reliant India, Foreign products, Narendra Modi, GST Rate Cut,FMCG products,Personal Care products, Indian economy,Swadeshi movement, स्वदेशी वस्तुएं,मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स,आत्मनिर्भर भारत,विदेशी उत्पाद,नरेंद्र मोदी

देशवासियों को लिखा खुला पत्र, जीएसटी बचत उत्सव मनाने की अपील

सिस्टम को भी बनाया गया है सरल दुकानदार बेचें स्वदेशी उत्पाद लगाएं बोर्ड

कहा, बचत उत्सव की हो चुकी है शुरुआत, मेड इन इंडिया उत्पाद खरीदें देश को आगे ले जाएगा जीएसटी सुधार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को खुला पत्र लिखा और अपील की कि इस बार के त्योहारों को ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के रूप में मनाएं। उन्होंने कहा कि नई जीएसटी दरों से हर घर को अधिक बचत होगी और व्यापार तथा कारोबार जगत को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने पत्र में लिखा कि इस वर्ष त्योहारों में हमें एक और उपहार मिल रहा है। 22 सितंबर से अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू होने के साथ देशभर में जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत हो गई है। इन सुधारों से किसान, महिला, युवा, गरीब, मध्यम वर्ग सभी को फायदा होगा। बजट में बचत होगी।

उन्होंने कहा, इन सुधारों की विशेषता यह है कि अब मुख्य रूप से जीएसटी की सिर्फ दो दरें रहेंगी । रोजमर्रा की जरूरी चीजें जैसे खाना, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट और कई अन्य सामान अब जीरो टैक्स यानी 5 फीसदी की दर से ही मिलेंगे। बाकी सामानों पर टैक्स दरें भी कम हुई हैं। इंश्योरेंस से लेकर घर के सामान तक सब सस्ता हुआ है। आने वाले समय में और आसान होता जाएगा। नए इंश्योरेंस प्लान भी अब जीएसटी को छोड़कर ही दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगिट को महिला साबित करने को वैज्ञानिक सबूत पेश करेंगे राष्ट्रपति मैक्रों

उन्होंने लिखा, मुझे ये देखकर अच्छा लगा कि कई दुकानदार और व्यापारियों ने अपने यहां ‘पहले और अब’ के बोर्ड लगाए हैं, जिसमें लोगों को बताया जा रहा है कि कोई सामान कितना सस्ता हो गया है। हमारी जीएसटी यात्रा 2017 में शुरू हुई थी। तब सरकार ने अनेक वस्तुओं के टैक्सों को खत्म कर कारोबारियों को बहुत राहत मिली थी । अब ये नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी सुधार हमें और आगे ले जा रहे हैं। इसमें सिस्टम को और सरल बनाया गया है।

नए जीएसटी सुधार से आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी तेज गति मिलेगी। आत्मनिर्भरता के लिए आवश्यक है कि हम स्वदेशी को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। जब भी आप अपने देश के कारीगरों, श्रमिकों और इंडस्ट्री के बनाए सामान को खरीदते हैं तो आप कई परिवारों की रोजी-रोटी में मदद करते हैं। मैं दुकानदारों से भी अपील करता हूं कि वे स्वदेशी सामान ही बेचें ।

नागरिक देवो भव हमारा मंत्र
पीएम मोदी ने कहा, नागरिक देवो भव हमारा मंत्र है। पिछले 11 वर्षों में देश में एक बड़ा मिडिल क्लास तैयार हुआ है। अब इसे और सशक्त बनाना हमारा संकल्प है। हमारे मध्यम वर्ग की मेहनत को मजबूती देने के लिए 12 लाख करोड़ से अधिक की आयकर में छूट दी जा चुकी है। अब जीएसटी सुधार से मध्यम वर्ग को सीधे लाभ मिल रहा है। नए जीएसटी सुधार लागू होने से देशवासियों को सालाना लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपए बचेंगे।

साबित होगा मील का पत्थर
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने पिछले 11 वर्षों में अभूतपूर्व प्रगति की है। 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है और देश की अर्थव्यवस्था आज दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि ये सुधार वर्ष 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होंगे।

यह भी पढ़ें : जीएसटी सुधारों से अर्थव्यवस्था में 2 लाख करोड़ आएंगे, लोगों के पास होगा ज्यादा पैसा: सीतारमण

Related posts