इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री जुलाई में 93 प्रतिशत बढ़ी : फाडा

टाटा मोटर्स 6,047 इकाइयों की बिक्री के साथ इस क्षेत्र में अग्रणी रही

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर चार प्रतिशत घटकर 1,02,973 इकाई रह गई

नई दिल्ली । इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की खुदरा विक्री जुलाई में सालाना आधार पर 93 प्रतिशत वढ़ी। इसमें टाटा मोटर्स का योगदान सवसे अधिक रहा। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोवाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने शुक्रवार को वताया कि पिछले महीने कुल इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों का पंजीकरण वढ़कर 15,528 इकाई हो गया, जवकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 8,037 इकाई था। टाटा मोटर्स 6,047 इकाइयों की विक्री के साथ इस क्षेत्र में अग्रणी रही, जो पिछले वर्ष जुलाई में 5,100 इकाइयों की तुलना में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की वृद्धि है।

यह भी पढ़ें : वक्फ की दुकानों का किराएनामा बना फर्जी फर्मों से 35 करोड़ की जीएसटी चोरी

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की विक्री जुलाई में सालाना आधार पर चार प्रतिशत घटकर 1,02,973 इकाई रह गई, जवकि पिछले साल इसी महीने में यह 1,07,655 इकाई थी। टीवीएस मोटर कंपनी 22,256 इकाइयों के पंजीकरण के साथ इस खंड में सबसे आगे रही। इसने जुलाई 2024 की 19,655 इकाइयों की तुलना में 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

इलेक्ट्रिक तिपहिया खंड में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और यह 69,146 इकाई हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 63,675 इकाई थी । महिंद्रा समूह 9,766 इकाइयों के पंजीकरण के साथ इस क्षेत्र में अग्रणी रहा जो जुलाई 2024 की तुलना में सालाना आधार पर 40 प्रतिशत अधिक है। इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा विक्री जुलाई में सालाना आधार पर 52 प्रतिशत वढ़कर 1,244 इकाई रही।

यह भी पढ़ें : ट्रम्प की मृत अर्थव्यस्था के बयान पर अरविन्द पनगढ़िया का पलटवार, सात प्रतिशत है भारत का विकास दर

टाटा मोटर्स का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 62 प्रतिशत घटा
नई दिल्ली । घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स का चालू वित्त वर्ष की पहली | तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 62.2 प्रतिशत गिरकर 4,003 करोड़ रुपये रह गया। टाटा | समूह की कंपनी ने शुक्रवार को शेयर वाजारों को अप्रैल-जून, 2025 तिमाही के इस वित्तीय | नतीजे की सूचना दी। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 10,587 | करोड़ रुपये रहा था।

आलोच्य तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 1,04,407 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,07,102 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में उसका प्रदर्शन सभी व्यवसाय खंडों की विक्री मात्रा में गिरावट | और मुख्य रूप से जगुआर लैंडरोवर की लाभप्रदता में गिरावट से प्रभावित हुआ है।

यह भी पढ़ें : केंद्र ने खोला खजाना, उज्ज्वला योजना को 12 हजार करोड़ मंजूर

Related posts