भोपाल। राजपूत बिजनेस फोरम मप्र द्वारा 20 अप्रैल को राजपूत बिजनेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन पं. खुशीलाल आयुर्वेदिक संस्थान के ऑडिटोरियम, (कोलार रोड एवं
नेहरू नगर के बीच) में दोपहर २ बजे से आयोजित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में पहली बार किसी समाज द्वारा अपनी तरह का यह अनोखा आयोजन होगा।
इस आयोजन का उद्देश्य राजपूतों में बिजनेस के प्रति चेतना जगाना, नए स्टार्टअप में फंडिंग करना, आपसी नेटवर्क स्थापित करना, सहयोग करना, आपसी समन्वय बनाना, राजपूत युवाओं को बिजनेस के प्रति उत्साह बढ़ाना है। कार्यक्रम के प्रमुख देवेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर के बड़े राजपूत उद्योगपति, अलग-अलग फील्ड के राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ इस कार्यक्रम में युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे।
इनमें मेघराज सिंह शेखावत रॉयल सीएमडी एमआरएस ग्रुप, धर्म सिंह राजपूत ऑयल, नेचुरल गैस एवं एजुकेशन मुंबई, ठाकुर अनूप सिंह आईटी कंपनी मर्ग ईआरपी लिमिटेड दिल्ली, डॉ. विक्रांत सिंह तोमर अंतर्राष्ट्रीय लेखक, मैनेजमेंट एसपर्ट मोटिवेशनल महेंद्र सिंह सोलंकी रिसोर्ट डेवलपर बड़ौदा, राजेंद्र सिंह परिहार एयरटेल नॉर्थ ईस्ट हेड असम, डीपी सिंह बासनी शॉर्ट फिल्म मेकर उदयपुर आदि कार्यक्रम में भाग लेंगे।
कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी केपी सिंह बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा प्रताप एवं सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि से होगा। इसके बाद कार्यक्रम में पधारे अंतरराष्ट्रीय राजपूत उद्योगपतियों को साफा पगड़ी बांध कर समानित किया जाएगा। इसके बाद भोपाल के राजपूत आंत्रप्रन्योर अपने अपने बिजनेस का प्रेजेंटेशन देंगे। इसके बाद राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय राजपूत विद्वान समुदाय को बिजनेस के गुर सिखाएंगे।
यह भी पढ़ें:पहली बार लैब में उगाए इंसानी दांत, लंदन के किंग्स कॉलेज के वैज्ञानिकों ने हासिल की सफलता