कहा- महादेवपुरा में एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम दिखाया
पटना। बिहार में बीते 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का पटना में सोमवार को समापन हो गया है। इस अवसर पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बेंगलुरु सेंट्रल की महादेवपुरा सीट में एक लाख से ज्यादा फर्जी वोट थे। वहां की 6 सीट पर हम जीतते हैं। लेकिन महादेवपुरा में हम साफ हो जाते हैं और यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा का चुनाव जीत जाती है।
चुनाव आयोग को आड़े हाथों लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि न तो वो वीडियो ग्राफी का सबूत देते हैं, न सुनते हैं। हम लोगों को सबूत जुटाने में 4 महीने लगे। ऐसे में बिहार के युवाओं को कहना चाहता हूं कि वोट चोरी का मतलब अधिकारों की चोरी, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, लोकतंत्र और युवाओं के भविष्य की चोरी है। राहुल गांधी ने कहा कि सुन लीजिए भाजपा के लोगों, महादेवपुरा में एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम दिखाया था। भाजपा के लोग तैयार हो जाइये हाइड्रोजन बम आ रहा है। आपकी चोरी पूरे देश को पता लगने जा रही है।
गांधी ने कहा कि यह क्रांतिकारी प्रदेश है। यहां से मैसेज दिया गया, वोट चोरी नहीं होने देंगे। आने वाले समय में हाइड्रोजन बम के बाद केंद्र की भाजपा सरकार अपना चेहरा इस देश को नहीं दिखा पाएगी। राहुल ने कहा कि महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), कांग्रेस पार्टी और शिवसेना से चुनाव चोरी किया गया था, यह सच है। तकरीबन एक करोड़ नए वोटर लोकसभा के बाद मतदाता सूची में जोड़े गए हैं। नए मतदाता मतदान करते हैं, हमारे गठबंधन को मतदान करते हैं, जितना लोकसभा में मिला उतना विधानसभा में नहीं मिला।
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर चीन यात्रा के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर चुप रहने का लगाया आरोप
नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपनी चीन यात्रा के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर चुप रहने और अमेरिकी टैरिफ के चलते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में होने वाले नुकसान को लेकर आगाह किया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अगल-अलग पोस्ट के जरिए केंद्र सरकार से कई सवाल पूछे।
उन्होंने चीन के साथ हालिया बातचीत को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की स्थिति को ड्रैगन के सामने हाथी का झुकना करार दिया। रमेश ने कहा कि भारत वर्षों से चीन पर आतंकव के मुद्दे पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाता रहा है, लेकिन अब प्रधानमंत्री स्वयं कह रहे हैं कि भारत और चीन दोनों आतंकवाद के शिकार हैं। यह बयान क्या भारत की पूर्ववर्ती सख्त कूटनीतिक लाइन से पीछे हटने का संकेत नहीं है?
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में भूकंप से 800 लोगों की मौत,2500 अधिक लोग घायल, कई गांव तबाह