पाकिस्तान में तख्ता पलटने की तैयारी ? मुनीर बन सकते हैं राष्ट्रपति, शरीफ से मिले

आसिफ जरदारी पर पद छोड़ने का दबाव, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ राष्ट्रपति से मिले आसिम मुनीर

नई दिल्ली। पाकिस्तान के शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के बीच हाल में हुई बैठक ने एक बार फिर देश के राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव की अफवाहों को हवा दे दी है। चर्चा तेज हो गई है कि सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर राष्ट्रपति बनने की इच्छा रखते हैं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने वैसे पिछले सप्ताह अफवाहों को खारिज कर दिया था कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को पद छोड़ने के लिए मजबूर किया जा सकता है और सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर उनका पदभार संभालेंगे।

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, अफवाहों का यह नया दौर तब शुरू हुआ जब फील्ड मार्शल मुनीर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास पर शरीफ से मुलाकात की। इसके बाद शरीफ ने राष्ट्रपति भवन में जरदारी से मुलाकात की। खबर के अनुसार उच्च स्तरीय बैठकें संभावित 27वें संविधान संशोधन के बारे में बढ़ती अटकलों के बीच हुई हैं कि जरदारी अपने उत्तराधिकारी के लिए रास्ता बनाने के वास्ते पद छोड़ सकते हैं। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अटकलें निराधार हैं, लेकिन उन्होंने पुष्टि की कि राष्ट्रपति के इस्तीफे और सेना प्रमुख द्वारा उनके स्थान पर संभावित नियुक्ति का मुद्दा जरदारी और शरीफ के बीच बैठक के दौरान उठा था।

शरीफ ने ‘द न्यूज’ से कहा- “फील्ड मार्शल मुनीर ने राष्ट्रपति बनने की कोई इच्छा नहीं जताई है और न ही ऐसी कोई योजना है।” रक्षा मंत्री ने बुधवार को सभी अटकलों को स्पष्ट रूप से खारिज करते हुए कहा कि जरदारी को घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी गई है। आसिफ ने यह भी कहा कि फील्ड मार्शल की राजनीति में कोई रुचि नहीं है।

यह भी पढ़ें : यूक्रेन संघर्ष पर रणनीति विफल : ट्रंप ने भारत, चीन व ब्राजील को रूस से तेल खरीद पर 100% शुल्क की चेतावनी

Related posts