70वें फिल्मफेयर 2025 में ‘लापता लेडीज’ का दबदबा, आलिया भट्ट और अभिषेक बच्चन ने जीते दिल

Filmfare awards 2025, winners of filmfare awards 2025, filmfare awards 2025 winner, abhishek bachchan, kartik aaryan, alia bhatt, director kiran rao, Entertainment News in Hindi, Bollywood News in Hindi, Bollywood Hindi News

अहमदाबाद। बॉलीवुड की सबसे चमचमाती रात 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 इस बार गुजरात की धरती पर, अहमदाबाद में पूरी शान-ओ-शौकत से आयोजित हुई। सितारों से सजा रेड कार्पेट, चमकते कैमरे और दमकते चेहरे… हर तरफ ग्लैमर और ग्रैंडनेस का नजारा था। देशभर के सिनेप्रेमी इस रात का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। कार्यक्रम ने हर उम्मीद पर खरा उतरते हुए बॉलीवुड के लिए एक यादगार शाम बना दी। अभिषेक बच्चन और कार्तिक आर्यन बेस्ट एक्टर बने जबकि आलिया भट्ट ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया।

शाहरुख खान की वापसी से सजा मंच

इस बार की सबसे बड़ी हाइलाइट रहे शाहरुख खान, जिन्होंने पूरे 17 साल बाद फिल्मफेयर के मंच पर होस्ट के रूप में वापसी की। अपने सिग्नेचर चार्म और ह्यूमर से उन्होंने शो को यादगार बना दिया। किंग खान की एंट्री पर दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तुरंत वायरल हो गईं।

यह भी पढ़ें : विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जल्द बनेंगे माता-पिता, अपना पूरा समय बच्चे की परवरिश में समर्पित करना चाहती हैं कैटरीना

कृति सेनन ने दी जीनत अमान को श्रद्धांजलि

अभिनेत्री कृति सेनन ने इस साल फिल्मफेयर के मंच पर एक खास परफॉर्मेंस दी, जो पूरी तरह से जीनत अमान को समर्पित थी। 70 के दशक की इस एवरग्रीन स्टार को श्रद्धांजलि देते हुए कृति ने स्टेज पर नॉस्टैल्जिया और एलिगेंस का खूबसूरत संगम पेश किया। उनके इस ट्रिब्यूट ने दर्शकों की आंखें नम कर दीं और दिलों में पुरानी यादें ताज़ा कर दीं।

‘लापता लेडीज’ का दबदबा

इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का सबसे बड़ा विजेता बना किरण राव निर्देशित ‘लापता लेडीज’, जिसने कई प्रमुख कैटेगरीज में बाजी मारी। बेस्ट फिल्म (लापता लेडीज), बेस्ट डायरेक्टर (किरण राव), बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (रवि किशन) बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक) (प्रतिभा रांटा) इसके अलावा फिल्म ने बेस्ट म्यूजिक एल्बम, बेस्ट लिरिक्स, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट डायलॉग, बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर, बेस्ट फीमेल डेब्यू और बेस्ट प्लेबैक सिंगर जैसी कई कैटेगरीज में भी अवॉर्ड्स अपने नाम किए, जिससे यह शाम ‘लापता लेडीज’ के नाम रही।

अभिषेक बच्चन और कार्तिक आर्यन बने बेस्ट एक्टर

इस बार बेस्ट एक्टर अवॉर्ड में देखने को मिला एक दिलचस्प ट्विस्ट अभिषेक बच्चन को उनकी इमोशनल ड्रामा फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए और कार्तिक आर्यन को स्पोर्ट्स-बायोपिक ‘चंदू चैंपियन’ के लिए संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। दोनों ने मंच पर एक-दूसरे को गले लगाकर इस पल को यादगार बना दिया। वहीं ‘किल’ ने बेस्ट डेब्यू मेल (लक्ष्य लालवानी), बेस्ट एक्शन, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट साउंड डिजाइन की श्रेणियों में दमदार जीत दर्ज की। ‘मुंज्या’ को मिला बेस्ट वीएफएक्स, जबकि ‘आई वांट टू टॉक’ ने बेस्ट फिल्म (क्रिटिक) और बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले का सम्मान जीता।

यह भी पढ़ें : जॉली एलएलबी 3′ ने बॉक्स ऑफिस पर मारी जोरदार एंट्री, चौथे दिन 62.50 करोड़ रुपये का किया कारोबार

आलिया भट्ट की अदाकारी को मिला सम्मान

आलिया भट्ट ने फिल्म ‘जिगरा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया। भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन आलिया के दमदार अभिनय ने उन्हें यह सम्मान दिलाया। वहीं राजकुमार राव को फिल्म ‘श्रीकांत’ के लिए बेस्ट एक्टर (क्रिटिक) का अवॉर्ड मिला। नवोदित निर्देशकों में कुणाल खेमू (मडगांव एक्सप्रेस) और आदित्य सुहास जंभाले (आर्टिकल 370) को सम्मानित किया गया।

लाइफटाइम अचीवमेंट और सिने आइकॉन अवॉर्ड्स

इस बार लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से जीनत अमान और श्याम बेनेगल को सम्मानित किया गया। वहीं सिने आइकॉन अवॉर्ड मिला भारतीय सिनेमा के महान कलाकारों नूतन, मीना कुमारी, काजोल, श्रीदेवी, जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, बिमल रॉय, शाहरुख खान, करण जौहर और रमेश सिप्पी (शोले) को समर्पित किया गया।

संगीत और नृत्य की महफिल

बेस्ट कोरियोग्राफी का पुरस्कार बॉस्को-सीज़र को ‘बैड न्यूज’ के सुपरहिट गाने ‘तौबा तौबा’ के लिए मिला। वहीं बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर बनीं मधुबंती बागची, जिन्होंने ‘स्त्री 2’ के गाने ‘आज की रात’ से दर्शकों का दिल जीत लिया।

कुल मिलाकर, 70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 न सिर्फ एक समारोह था, बल्कि यह भारतीय सिनेमा की भव्यता, विविधता और भावनाओं का उत्सव बन गया। शाहरुख खान की करिश्माई होस्टिंग, कृति सेनन का दिल छू लेने वाला ट्रिब्यूट, और ‘लापता लेडीज’ की ऐतिहासिक जीत ने इसे आने वाले सालों तक यादगार बना दिया।

यह भी पढ़ें ; ब्रेकअप के बाद पहली बार आमने-सामने आए अर्जुन-मलाइका, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

Related posts