अयोध्या में भरी भीड़ से कई मालामाल, किसी को ग्राहकों का इंतजार

अयोध्या। रामलला के दर्शन के लिए पिछले  39 दिन से रोजाना करीब 8 से 10 लाख लोग अयोध्या आ रहे हैं। अयोध्या में भारी भीड़ और प्रशासनिक सख्ती से व्यापार का संतुलन विगड़ गया है। इससे होटल और धार्मिक वस्तुओं का व्यापार जहां लाभ में चल रही है, वहीं थोक, खाद्य, दवा और डेयरी व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ा।

भारी वाहनों के प्रवेश पर 38 दिनों से लगी रोक के कारण आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति वाधित हुई है। होटल, होमस्टे, रेस्टोरेंट, ठेला पर व्यवसाय करने वाले, मूर्ति व्यापारी, इलायची दाना प्रसाद, पूजा पाठ की सामग्री चंदन सिंदूर राम मंदिर का मॉडल का रोजगार करने वाले मालामाल हुए हैं। करीव 1100 स्टे होम व 100 से अधिक छोटे वड़े होटलों के सभी कमरे महंगे दामों पर वुक हुए हैं। वहीं प्रशासनिक सख्ती से कुछ व्यापारी ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:महाकुम्भ में अब तक 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने फहराई सनातन की धर्म ध्वजा

दवा व्यापारी परेशान दवा व्यापारियों को भी बड़ा नुकसान हुआ। थोक दवा विक्रेताओं की आपूर्ति बाधित होने से फुटकर दुकानों
को दवाइयां नहीं मिल रही हैं।  रोजाना 50 लाख रुपये का लेन-देन प्रभावित हो रहा है। अब तक 200 करोड़ रुपये का व्यापार प्रभावित हो चुका है। जनसेवा औषधि केंद्रों में दवाइयों की कमी के कारण लोग महंगे दामों पर दवाएं खरीदने को मजबूर हैं।

दूध की आपूर्ति वाधित होने से उत्पादन प्रभावित हुआ । महाकुंभ से पहले जहां प्रतिदिन 70 हजार लीटर दूध का उत्पादन हो रहा था । अव वह घटकर 21 हजार लीटर रह गया। इसके विपरीत, होटल, स्टे होम, रेस्टोरेंट और रामलला से जुड़ी वस्तुओं का व्यापार करने वाले व्यापारियों को बड़ा लाभ हुआ । अनाज मंडी की हालत खराब फतेहगंज अनाज मंडी में भी वाहनों की रोक के कारण भारी नुकसान हुआ । मंडी में सब्जी और 42 थोक दुकानों से आसपास के जिलों में अनाज, मसाले, तेल और पशु आहार की आपूर्ति होती थी, लेकिन अव यह व्यापार ठप हो गया है। इस दौरान मंडी को 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और 100 करोड़ का टर्नओवर प्रभावित हुआ।

रामपथ बंद होने से व्यापार प्रभावित

राम पथ के पूर्वी ट्रैक पर व्यापार प्रभावित हुआ है, जबकि पश्चिमी ट्रैक पर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ के कारण खरीदारी बढ़ गई है। वन वे प्रवेश के कारण श्रद्धालु पहले दर्शन के लिए आगे बढ़ते हैं और फिर खरीदारी करते हैं, जिससे पश्चिमी ट्रैक के दुकानदारों को लाभ हो रहा है। प्रशासन की पाबंदियों से दूसरी तरफ के व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है। व्यापारियों ने इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।

सब्जी और फल मंडी में भी स्थिति खराब रही। वाहनों की देरी के कारण ताजा माल खराब हो रहा है। पहले रोजाना 40 ट्रक सब्जी व फल मंडी में आते थे, लेकिन अब इनमें देरी हो रही है, जिससे व्यापार प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि रोजाना 40 ट्रक सब्जी व फल मंडी में पहुंचते थे जिनके समय से पहुंचने में दिक्कते हो रही है। शनिवार को ही केले की ट्रक रास्ते मेरुकी पड़ी है। इससे लोड माल खराब हो रहा है। यही हाल सब्जी व अन्य खराब होने वाले सब्जी और फलों का है।

यह भी पढ़ें:गंगा जल में 50 गुना रोगाणुओं को मारकर सेकेंडों में उसका आरएनए हैक कर ले रहा बैक्टीरियोफेज

Related posts