गाजा में इस्राइल ने कई ठिकानों पर पर किया हमला, 93 की मौत

दीर अल-बला । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पश्चिम एशिया दौरे के समापन के वीच शुक्रवार को इस्राइल द्वारा गाजा पर किए गए हमलों में कम से कम 93 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी । दीर अल-वला के वाहरी इलाकों और खान यूनिस शहर में वृहस्पतिवार रात से लेकर शुक्रवार सुवह तक हमले किये गये।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने वताया कि सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं। ट्रंप का खाड़ी देशों का दौरा शुक्रवार को समाप्त हो गया। इस मौके पर हालांकि ट्रंप ने इस्राइल का दौरा नहीं किया। लोगों को उम्मीद थी कि ट्रंप के दौरे से युद्धविराम या मानवीय सहायता के रास्ते खुल सकते हैं। गाजा में इस्राइल की नाकेबंदी का अव तीसरा महीना है। अपनी यात्रा के अंतिम दिन अबू धावी में एक व्यापार मंच पर पत्रकारों से वात करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह गाजा समेत कई वैश्विक समस्याओं को हल करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, हम गाजा की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। इस्राइल ने शुक्रवार को कहा कि वह गाजा में आतंकवादियों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखे हुए है और पिछले दिन उसने 150 ठिकानों पर हमले किये। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमले शुक्रवार सुबह तक कई घंटों तक होते रहे और लोगों को जवालिया शरणार्थी शिविर एवं वेत लाहिया शहर से भागना पड़ा। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से जारी हमलों में 130 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं ।

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पहले कह चुके हैं कि हमास को खत्म करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए वे गाजा में हमलों को और तेज करेंगे । नेतन्याहू ने मंगलवार को जारी बयान में कहा था कि उनकी सेनाएं कुछ ही दिनों में पूरे वल के साथ गाजा में प्रवेश करेंगी और ‘मिशन पूरा करेंगी, जिसका मतलब है हमास का विनाश।’ यह है स्पष्ट नही है कि शुक्रवार के हमले इस अभियान की शुरुआत हैं या नहीं। इस्राइली सरकार के प्रवक्ता डेविड मेन्सर ने शुक्रवार को बताया कि इस्राइली सेना अपने अभियान तेज कर रही है।

उन्होंने कहा कि इस्राइल ने अभियान को तव से तेजी दी है जब से हमास ने बंधकों को रिहा करना बंद कर दिया है । उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य उन्हें (बंधकों को) वापस घर लाना और हमास को सत्ता से हटाना है। उन्होंने कहा कि इस्राइल बातचीत के दौरान हमास पर दबाव बनाना जारी रखेगा और कहा कि उसे नतीजे मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : अमेरिका का रुख रूस के प्रति हुआ नरम, डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन से मुलाकात करने का बनाया मन

Related posts