जौनपुर। चंदवक क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। मुर्गों से भरी पिकअप अचानक खाई में पलट गई और देखते ही देखते पूरे इलाके में मुर्गों की लूट मच गई। ग्रामीण झाड़ियों-खेतों में इस कदर मुर्गे खोजने टूट पड़े मानो कोई शिकार अभियान चल रहा हो। गोमती पुल के समीप वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर तड़के पिकअप का टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। पिकअप की जाली टूटते ही अंदर भरे मुर्गे तितर-बितर हो गए और चारों ओर दौड़ने लगे।
चालक अखिलेश गौतम, जो आजमगढ़ से मुगलसराय मुर्गे लेकर जा रहे थे, हादसे में घायल हो गए। वह खाई में गिरे वाहन के पास असहाय खड़े देखते रहे कि कैसे धीरे-धीरे ग्रामीणों की भीड़ वहां उमड़ आई। मुर्गों की बांग जिस दिशा से सुनाई देती, लोग उसी ओर दौड़ पड़ते। कुछ ही मिनटों में गांव के लोग खेतों, मेड़ों और झाड़ियों में हाथों में बोरी या कपड़ा लिए मुर्गों को पकड़ने में जुट गए। स्थिति ऐसी हो गई कि जिसके हाथ जितने मुर्गे लगे, वह उन्हें दबोचकर वहां से भाग खड़ा हुआ। काफी देर तक भगदड़ और अफरातफरी का माहौल रहा। कुछ ही मुर्गे बचाए जा सके, बाकी ग्रामीणों की लूट की भेंट चढ़ गए।
यह भी पढ़ें
