मुंबई। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर-2 सिनेमाघरों में 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है और दर्शकों को इस मूवी का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। एक्शन और थ्रिलर से लबरेज इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है और पहले दिन के लिए मेकर्स 5178 शोज चलाने वाले हैं। एडवांस बुकिंग से फिल्म की कमाई का आंकड़ा जारी करते हुए सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि अभी तक फिल्म के 20 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। कितनी भाषाओं- वर्जन्स में रिलीज होगी फिल्महिंदी के अलावा फिल्म तमिल, तेलुगू और अंग्रेजी में
भी रिलीज होगी। इसे दर्शक 2डी के अलावा 3डी और IMAX फॉरमैट में भी देख पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म अभी तक 3 करोड़ 28 लाख रुपये की कमाई एडवांस बुकिंग के जरिए कर चुकी है।
यह भी पढ़ें : पांच अगस्त को अचानक हो गया लंबा दिन, क्या दुनिया के लिए कोई खतरा ?
बॉक्स ऑफिस पर मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू जैसी जगहों से फिल्म को काफी क्रेजी रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब देखना यह है कि ओपनिंग डे पर फिल्म की कुल कमाई भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कितनी रहती है। फिल्म की रेटिंग और कियारा का स्वैगरिलीज से पहले फिल्म की कुल रेटिंग 7.5 है, लेकिन इसमें जाहिर तौर पर एक बड़ा बदलाव दर्शकों को रिलीज के बाद देखने मिलेगा। पिछली बार की तरह वॉर -2 में दर्शकों को फिर एक बार दो एक्टर्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। पिछले पार्ट की तुलना में इस बार निर्देशन की जिम्मेदारी अयान मुखर्जी ने संभाली है और ऋतिक- एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी फिल्म में के साथ कियारा आडवाणी फिल्म में क्या तड़का लगाएंगी यह देखना भी दिलचस्प होगा।
आयरन मैन की तरह नजर आने वाला था यह हीरो, फिर राजामौली ने दौड़ाए अपने दिमाग के घोड़े
मुंबई। 2012 में आई राजामौली की फिल्म मक्खी सुपरहिट रही थी। फिल्म में किच्चा सुदीप, सामंथा और आदित्य ने लीड रोल प्ले किए थे। निर्देशन बाहुबली फेम निर्देशक एस एस राजामौली ने किया था। फिल्म बनाते वक्त राजामौली के सामने एक बड़ी चुनौती यह थी कि मक्खी वाले अवतार में फिल्म के हीरो को किस तरह दिखाया जाए। इसके लिए उनके पास कई सारे विकल्प थे, लेकिन जिस पर सबसे ज्यादा जोर था, वो काफी हद तक मार्वल फिल्मों के आयन मैन से मेल खाता है। आयरन मैन की तरह नजर आती मक्खीमार्वल फिल्मों के सुपरहीरो आयरन मैन को जिस तरह सुपरहीरो अवतार में दिखाया जाता है अपनी लेकिन फाइनली उन्हों क्रिएटिविटी के घोड़े दौड़ाए और तय किया कि वह अपने हीरो को मक्खी वाले अवतार में पूरा ही दिखाएंगे।
यह भी पढ़ें : ईरान ने डोनाल्ड ट्रम्प के प्रस्तावित परिवहन गलियारे को बताया खतरा