मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गयी विवादित टिप्पणी: सभ्य व संस्कारी महिला हैं डिंपल यादवः बृजभूषण

पूर्व भाजपा सांसद बोले सकारात्मक राजनीति से हट चुकी है कांग्रेस

गलत बयानबाजी से खिसक रही है राहुल गांधी की जमीन

गोण्डा। सपा सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गयी विवादित टिप्पणी पर पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी को भी किसी महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। वह चाहे कोई भी हो । पूर्व सांसद ने कहा कि डिंपल यादव एक सभ्य और संस्कारी महिला हैं। मैं उन्हें निजी रूप से जानता हूं। वे हमेशा भारतीय परिधान में नजर आती हैं। ऐसे में उन पर की गई टिप्पणी पूरी तरह निंदनीय और अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि वह नाम नहीं लेना चाहते, लेकिन किसी भी महिला के खिलाफ इस प्रकार की टिप्पणी समाज में गंभीर असभ्यता का प्रतीक है और इसकी नैतिक रूप से सभी को निंदा करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें :रूस में भूकंप के बाद सुनामी से सेवेरो- कुरिल्स्क शहर तबाह

उन्होंने राहुल गांधी, कांग्रेस और पाकिस्तान पर भी निशाना साधा। बृजभूषण शरण सिंह ने संसद सत्र के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस, राहुल गांधी और पाकिस्तान, तीनों एक जैसे हैं। ये देश की किसी बात को स्वीकार नहीं कर सकते। भाजपा का विरोध करते करते अब यह देश का भी विरोध करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि वे राहुल गांधी की लगातार आलोचना करते-करते थक चुके हैं, क्योंकि कांग्रेस अब सकारात्मक राजनीति से हट चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीजफायर बयान का समर्थन करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जब प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि यह फैसला किसी दबाव में नहीं लिया गया, तो वही सही है। इसमें किसी को शक करने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का हर बयान न केवल प्रधानमंत्री का, बल्कि पूरे देश का अपमान है। सुप्रीम कोर्ट, सेना और चुनाव आयोग पर सवाल उठाकर वह स्वयं को ही कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी का विरोध करते-करते राहुल गांधी इतनी हद तक उतर आए हैं कि देश विरोधी भाषा बोलने लगे हैं। राहुल गांधी के गलत बयानबाजी से उनकी जमीन खिसक रही है।

प्रियंका गांधी राजनीतिक रूप से अपरिपक्व
प्रियंका गांधी के सेना को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए बृजभूषण ने कहा कि प्रियंका गांधी अभी राजनीतिक रूप से परिपक्व नहीं हैं। उन्हें जो पढ़ा दिया जाता है, वह वही बोल देती हैं। उनके बयानों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें : आमिर खान का बड़ा ऐलान, यूट्यूब पर रिलीज होगी सितारे जमीन पर

Related posts