दो घायलों की हालत नाजुक, मृतकों में एक किशोर भी शामिल
मुकदमा दर्ज, सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जताया शोक
श्रीकाकुलम | आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा में शनिवार को श्रीवेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुए हादसे ने पूरे राज्य को हिला दिया । एकादशी के दिन भारी भीड़ के बीच लोहे की ग्रिल टूटने से मची अफरा-तफरी में कम से कम 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है। मृतकों में महिलाएं और एक 13 साल का किशोर भी शामिल है। पुलिस ने मंदिर के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
श्रीकाकुलम के एसपी के. वी. महेश्वर रेड्डी ने बताया, अचानक रेलिंग टूटने से लोग घबरा गए और भागने लगे। इस दौरान कई लोग दीवार से गिर गए और कुचलकर मर गए। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि हादसा पूरी तरह आयोजकों की लापरवाही का नतीजा है । यह बेहद दर्दनाक है कि निर्दोष लोगों की जान चली गई। यह मंदिर एक निजी व्यक्ति ने बनवाया था और कार्तिक एकादशी के मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे लेकिन आयोजकों ने न तो पुलिस को बताया और न ही प्रशासन को सूचना दी अगर उन्होंने बताया होता तो पुलिस बल तैनात कर भीड़ को नियंत्रित किया जा सकता था ।
अब तक 9 मृतकों की पहचान हो चुकी है। इनमें एदुरी चिन्नम्मी, रपका विजया, मुरिपिंटी नीलम्मा, दुब्बू राजेश्वरी, चिन्नी यशोदम्मा, रूपा गुड्डभारा, लोटला निखिल (13), डोक्करा अम्मुलम्मा और बोरा बूंदा शामिल हैं । श्रीकाकुलम जिला कलेक्टर ने बताया कि मंदिर परिसर में भगदड़ के समय सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एक्स पर लिखा कि हादसे से वे बेहद व्यथित हैं । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी घायलों का बेहतर इलाज कराया जाए।
राष्ट्रपति मुर्मू ने जताई शोक संवेदना
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि वे हादसे से स्तब्ध हैं और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हैं।
पीएम ने जताया दुख, आर्थिक मदद का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया और प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, काशीबुग्गा मंदिर में हुई त्रासदी से बेहद दुखी हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
यह भी पढ़ें : यूपी के सरकारी सिस्टम में फैल रहा भ्रष्टाचार का कैंसर, एक माह में आधा दर्जन धरे गए
