एनडीए में बनी सहमति : बिहार में 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा-जदयू

Bihar Assembly elections, NDA seat sharing Bihar, BJP JDU seat distribution, LJP Chirag Paswan seats, Bihar Assembly election dates and results, NDA alliance strategy Bihar elections, Bihar election candidate announcement, seat allotment National Democratic Alliance Bihar

चिराग 29, मांझी और कुशवाहा की पार्टी 6-6 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रविवार को दी।

धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, हम एनडीए के साथियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूर्ण किया। भाजपा- 101, जदयू 101, लोजपा ( आर ) – 29, आरएलएम -06 और हम – 06 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने आगे लिखा, एनडीए के सभी दलों के कार्यकर्ता और नेता इसका हर्षपूर्वक स्वागत करते हैं। बिहार है तैयार, फिर से एनडीए सरकार ।

यह भी पढ़ें : कुदरगढ़ की दिव्य गाथा : जहां देवी दुर्गा ने किया था असुरों का संहार, आज भी गूंजती है आस्था की घंटियां

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार झा ने कहा, भाजपा और जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। एनडीए के साथियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूर्ण किया है। एनडीए के सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता साथी इसका हर्ष के साथ स्वागत करते हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रचंड बहुमत के साथ फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्पित एवं एकजुट हैं।

बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने एक्स पर लिखा कि संगठित व समर्पित राजग ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी सहमति से सीटों का वितरण पूर्ण किया। राजग के सभी दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय का हर्षपूर्वक स्वागत किया है। सभी साथी कमर कस चुके हैं और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाने के लिए संकल्पित हैं ।

दरअसल, सीट बंटवारे से ये साफ हो गया कि अब बिहार राजग में कोई बड़ा भाई नहीं है। भाजपा और जदयू इस बार बराबर-बराबर यानी 101- 101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जबकि इसके पहले के सभी विधानसभा चुनावों में नीतीश कुमार की पार्टी को भाजपा से अधिक सीटें मिलती थी । केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी को मनमुताबिक सीटें नहीं मिली है। वह 15-20 सीट चाहते थे, लेकिन मात्र 6 सीटें मिलीं। 2020 की तुलना में उनको एक सीट का घाटा हुआ है।

यह भी पढ़ें : राजनीति में वंशवाद के विरोधी व रामायण मेला के जनक डॉ. राम मनोहर लोहिया की आज जयंती

पिछली बार उन्होंने 7 सीटों पर चुनाव लड़कर 4 पर जीत हासिल की थी । लोजपा (रामविलास ) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, एनडीए परिवार ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीटों का बंटवारा पूरा किया है। बिहार है तैयार – फिर से एनडीए
सरकार ।

बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों पर लगाई मुहर बिहार
विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता हुई बैठक ढाई घंटे चली। बैठक में चुनाव की खास रणनीति को लेकर चर्चा भी हुई। सूत्रों के मुताबिक बैठक में भाजपा ने अपने सभी 101 सीटों के उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है। सोमवार को पटना में एनडीए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसमें सीटों के नामों के साथ कुछ उम्मीदवार के नामों की भी घोषणा हो सकती है। उल्लेखनीय है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होना है।

भारी पड़े चिराग पासवान
चिराग पासवान ने भाजपा लीडरशिप से अपनी पार्टी के लिए शुरुआत में 40 सीटों की मांग की थी, जिसके बाद वे 30 सीटों पर अड़ गए | भाजपा नेतृत्व को आखिरकार 29 सीटें देने पर मजबूर होना पड़ा। इसका खामियाजा बीजेपी, जेडीयू, हम और उपेंद्र कुशवाहा को उठाना पड़ा है। पिछले विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने अकेले विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिससे एनडीए गठबंधन को भारी नुकसान हुआ।

ऐसे में इस बार भाजपा नेतृत्व किसी भी तरह से चिराग को दूर जाने नहीं देना चाहता था। भाजपा ने पहले उन्हें 26 सीटों का ऑफर दिया लेकिन चिराग 30 से कम सीटें नहीं चाह रहे थे। सूत्रों की मानें तो भाजपा और जेडीयू ने पहले अपने लिए 205 सीटें निकाली हुई थीं। इन्हीं में से दोनों दलों को एक-दूसरे के लिए बांटना था, लेकिन जब किसी भी हाल में चिराग पासवान नहीं मानें तो दोनों दलों ने अपने से तीन सीटें कम कीं।

यह भी पढ़ें : आज का राशिफल 13 अक्टूबर 2025 : कार्तिक माह कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि, दिन का शुभ मुहूर्त और राहुकाल पर मेष राशि से मीन राशि तक कैसा रहेगा आपका दिन, जानें क्या कहती है आपकी राशि

Related posts