अमेठी। थौरा गांव के पास शुक्रवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। महाराजपुर निवासी उत्कर्ष सिंह (सैनिक), बजरंग सिंह और अंशु सिंह पड़ोसी की शादी से लौट रहे थे। उनकी बुलेट आगे से आ रही डीसीएम से आमने-सामने टकरा गई। हादसे में उत्कर्ष और बजरंग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अंशु को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए डीसीएम जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बारात शेरा लाल कोरी के घर से हारीपुर गई थी। वहीं से लौटते समय यह दुर्घटना हुई। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और तीनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उत्कर्ष सिंह (32) जम्मू में तैनात थे और शुक्रवार दोपहर ही छुट्टी पर घर आए थे। परिवार से मुलाकात के कुछ ही घंटों बाद उनकी मौत की खबर ने परिजनों को तोड़कर रख दिया। पत्नी सोनम, बेटे माही (10) और रुद्र (8) का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता शेर बहादुर बेटे पर निर्भर थे। उत्कर्ष का छोटा भाई संदीप भी सेना में तैनात है।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी ने मां गंगा का पूजन करने के साथ बड़े हनुमान के चरणों में झुकाया शीश
