बिहार चुनाव में कांग्रेस की हार पर भाजपा का राहुल पर तीखा प्रहार

Bihar election results Congress,BJP attacks Rahul Gandhi,NDA victory Bihar polls,Bihar Assembly Election 2025 BJP,Rahul Gandhi criticism BJP,NDA beats Congress in Bihar,Bihar election political reactions,Bihar vote counting trends ,Amit Malviya attacks Rahul Gandhi,Congress defeat Bihar election,NDA seat tally Bihar elections,BJP vs Congress Bihar politics

बीजेपी ने कसा नेता प्रतिपक्ष पर तंज- एक और चुनाव, एक और हार

भाजपा नेता सुधांशु और मालवीय ने साधा निशाना

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में बंपर वोटिंग के बाद शुक्रवार को मतगणना प्रक्रिया जारी है, जिसमें भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए दो-तिहाई से भी ज्यादा बहुमत के साथ बढ़त हासिल कर शानदार जीत की ओर से बढ़ी। एनडीए ने साल 2010 के चुनाव का अपना 206 सीटों पर जीत का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, रुझानों में एनडीए 208 सीटों पर आगे बढ़ती दिखाई दे रही है। वहीं, इस हाई-प्रोफाइल चुनावी दंगल में बढ़त हासिल करते हुए पार्टी ने विपक्षी गठबंधन और कांग्रेस नेत राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया है।

एनडीए की ओर से दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता अब लगातार चुनावी हारों के प्रतीक बन चुके हैं। भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ! एक और चुनाव, एक और हार ! अगर चुनावी हार में निरंतरता के लिए कोई अवॉर्ड होता, तो वे सारे अवॉर्ड जीत जाते । इनकी इस रफ्तार को देखकर तो शायद हार भी यह सोच रही होंगी कि वह उन्हें इतने विश्वास से ढूंढ कैसे लेते हैं ।

यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव : खेसारी को मिली हार, मिली हार, मैथिली ठाकुर जीती

राहुल गांधी बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले बेहद सक्रिय तौर पर नजर आ रहे थे । उन्होंने बिहार में 16 दिनों की वोटर अधिकार यात्रा निकाली थी। जिसके तहत उन्होंने बिहार के 23 जिलों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वोट चोरी का मुद्दा उठाते हुए चुनाव आयोग और भाजपा पर मिलीभगत से चुनाव में जीत सुनिश्चित करने का आरोप तक लगाया। कांग्रेस और महागठबंधन ने अपने इस अभियान को संविधान बचाने की लड़ाई करार दिया था और राज्य की सरकार को वोट चोर कहा था ।

मांझी की हम ने कांग्रेस को पीछे छोड़ा
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझान में एनडीए का फिर सत्ता में काबिज होना तय है । एक तरफ जहां भाजपा राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनी है, वहीं जदयू ने दूसरा स्थान हासिल किया है। एनडीए में हुए सीट बंटवारे में भाजपा- जदयू के खाते में 101-101 सीटें, चिराग पासवान की लोजपा रामविलास को 29, और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6-6 सीटें मिली थी। विधानसभा चुनाव में एक तरफ जहां भाजपा और जदयू नंबर एक और दो की पार्टी बनी, वहीं चिराग पासवान ने गठबंधन के मुख्य दलों से बेहतर प्रदर्शन किया है।

लेकिन छोटे दलों के रूप में गिने जाने वाले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा का प्रदर्शन अन्य साथी दलों के मुकाबले कम नहीं है। मात्र 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले ये दोनों दल का प्रदर्शन कई बड़े दलों से बेहतर है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पांच सीट पर आगे है और राष्ट्रीय लोक मोर्चा फिलहाल चार सीटों पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस, माकपा और माले जैसे दल इनसे पीछे हैं।

यह भी पढ़ें : एनडीए ने बिहार विधानसभा चुनाव में लहराया परचम, 243 में से 202 पर जीत दर्ज की

Related posts